Water Expiry Date : बोतल में बंद पानी कब होता है खराब? आज यहां जान लीजिए

Water Expiry Date : पानी को लेकर बचपन में ही पढ़ाया गया है की कभी खराब नहीं होता है. लेकिन, सवाल ये है कि क्या बंद बोतल पानी ख़राब हो सकता है? क्योंकि पानी के बोतल पर Expiry Date लिखा होता है. ऐसे आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि पानी कब खराब होता है?

क्या आप जानते है पानी का एक्सापायर डेट?

कई लोगों ने बोतल बंद पानी Expiry Date देखी होगी. लेकिन, एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोतलबंद पानी पर Expiry Date ल‍िखी होती है. यह पैक‍िंग डेट से 2 साल आगे की होती है. हालांकि वैज्ञान‍िकों का मानना है कि पानी में धीरे-धीरे बोतल का प्‍लास्टिक घुलने लगता है, इसी वजह से 2 साल बाद यह मानव पीने लायक नहीं रहता है.

दरअसल, पानी की बोतलों पर Expiry Date पानी के लिए नहीं बल्कि बोतल के लिए होती है. क्‍योंकि प्लास्टिक की बोतलें (Plastic Bottles) समय के साथ ख़राब और टूट सकती हैं और पानी में रसायन छोड़ सकती हैं.

आपको बता दे की नल, नद‍ियों का पानी कभी एक्सपायर नहीं होता है. क्योंकि यह एक रासायनिक यौगिक है. इसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के अणु होते हैं, जो समय के साथ नहीं बदलते हैं. इसके अलावा पानी में कोई जीवित जीव नहीं है, इसलिए यह समय के साथ कभी भी खराब नहीं होता है.