लाल पीला या सफेद…क्या है सूरज का असली रंग? नासा ने बताया सच!

What Color is the Sun : आपने भी उगते और डूबते हुए सूरज को जरूर देखा होगा. अब सूरज को लेकर किताबों में अलग-अलग तरह के ज्ञान भी दिए जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों के मन में हमेशा कई सवालों का संशय बना रहता है, खासकर सूरज के रंग को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं कुछ लोग लाल, पीला और तो कुछ लोग ऑरेंज रंग का सूरज बताते हैं. तो आइए आज हम जानते हैं कि सूरज का असली रंग क्या है?

गौरतलब है कि, अधिक से अधिक लोग यही जानते हैं कि सूरज का रंग लाल, पीला और ऑरेंज होता है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि सूरज का रंग लाल, पीला और ऑरेंज नहीं होता है तो आप क्या सोचेंगे? जी हां हम बिल्कुल सही कह रहे हैं क्योंकि सूरज का रंग लाल, पीला और ऑरेंज नहीं होता है.

किस रंग का सूरज ?

दरअसल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक रिपोर्ट में सूरज के रंग को लेकर कई सवाल सामने आए हैं. जिसमें सूरज का रंग पीला रंग पृथ्वी के वातावरण की वजह से देखने को मिलता है. वहीं कई रिपोर्ट में इस बात को लेकर दावा किया गया सूरज का असली कलर पीला या लाल की जगह सफेद होता है. जबकि, नासा की ओर से जारी की गई सूरज की तस्वीरों में भी यह सामने आ चुका है, इधर सूरज मिक्स कलर का समूह और इसमें इंद्रधनुष के भी रंग शामिल होते हैं. इसीलिए सभी रंग सूरज को उत्सर्जित करते हैं जिसकी वजह से सूर्य का रंग अलग-अलग देखने को मिलता है.