Salary of Ram Mandir Priest? बीते 11 महीना पहले यानी 22 जनवरी 2024 को सरयू तट पर बसी प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बने ‘राम मंदिर’ में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी. ऐसे में अब नया साल 2025 में फिर से जनवरी महीने में पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि राम मंदिर के मुख्य पुजारी करीब 34 साल से ‘रामलला’ की सेवा कर रहे हैं. इसके बदले मुख्य पुजारी को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंथली सैलरी भी दी जाती है. करीब 80 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास 1 मार्च 1992 से लगातार राममंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में सेवा दे रहे हैं. उस समय सत्येंद्र दास की सैलरी कुछ हज़ार रूपये में हुआ करती थी. लेकिन अब उनकी सैलरी बढ़ गई है.
जानकारी के मुताबिक, राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की शुरुआत सैलरी महज 100 रुपये प्रति माह थी. लेकिन अब उनकी मंथली सैलरी ₹38,500 हो गई है. यही नहीं राम मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें जिंदगीभर मंथली सैलरी देने का निर्णय लिया है. हालांकि, सत्येंद्र दास फिलहाल अस्वस्थ चल रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट ने मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके काम से मुक्ति का अनुरोध किया है.
बताते चलें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ हिंदू पंचांग के अनुसार, 11 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. जबकि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को मनाई गई थी और अब 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ेगी, ऐसे में 11 जनवरी 2025 को रामलला का अभिषेक और आरती की जाएगी.