कितनी स्पीड से सांप करता है इंसानों का पीछा – जानें

डेस्क : जैसा कि हम जानते हैं, सांप धरती का सबसे खतरनाक जानवर है। ऐसे में जब भी यह किसी को काट लेता है तो इंसान का बचना मुश्किल हो जाता है, कई मामलों में देखा गया है कि सांप के काटने पर लोगों की जान बच जाती है लेकिन ज्यादातर मामलों में इंसान नहीं बचता है और सांप के जहर से ही मर जाता है।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि यदि आपके पीछे सांप पड़ जाए तो वह कितनी स्पीड से आपको पकड़ सकता है आपको बता दें की सांप 3.3 मीटर प्रति सेकंड की गति से भागता है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें की सांप इंसान का पीछा नहीं करता है बल्कि वह अपनी जान बचाने के लिए भागता है और वह ज्यादातर इंसानों से ही दूर भागता है क्यूंकि वह डर जाता है।

पर ज्यादातर लोगों को लगने लगता है की वह उनका पीछा कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि किंग कोबरा बहुत काबिल होता है वह ऊँचे – नीचे रास्तों पर और पेड़ पर या फिर पानी में कहीं भी तेज स्पीड में भाग लेता है। सांप की एक दूसरी प्रजाति यानी ब्लैक मांबा सबसे तेज भागने वाले सांप की प्रजाति मानी जाती है।