अभी भी मदद को बढ़ रहे हैं हाथ, छौड़ाही में असहायों के बीच राशन किट का हुआ वितरण

छौड़ाही : बुधवार को डायोसिसन सोशल सर्विस सोसायटी मुजफ्फरपुर के द्वारा केरितास इंडिया एवं जोमोटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से स्काई लाईन स्कूल ग्राम सिहमा में असहाय लोगों के बीच सूखा राशन किट का वितरण किया गया है। असहाय या जिनकी अजीविका पर कोविड-19 का असर हुआ वैसे परिवारों को चिन्हित कर सहयोग प्रदान किया गया। लाभुकों के चयन में अनुसूचित जाति, विधवा, विकलांग, अल्पसंख्यक परिवारों को प्राथमिकता दी गई। 100 लाभुकों को राशन किट उपलब्ध करवाया गया।

छौड़ाही प्रखंड के सिहमा पंचायत के 70 परिवार एवं मो.नगर पूर्व पंचायत प्रखंड रोसरा जिला समस्तीपुर के 30 परिवारों को यह सहायता उपलब्ध करवाया गया। जिसमें आटा, चावल, रिफाइंड तेल आदि शामिल थे। राशन सहयोग के दौरान मुखिया मो.नगर पूरब स्वंयवर यादव, सिहमा सरपंच दिलीप चौरसिया, समाज सेवी कन्हैया चौधरी राज भूषण चौधरी, रंजन चौधरी उपस्थित थे । प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार एवं पंकज चौधरी ने कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग कर अपना योगदान दिया।