Gmail की ये कुछ छोटी-छोटी गलतियां पड़ सकती है आपको भारी! ऐसे कर सकते है सुधार…

आज हर किसी के हाथों में एक स्मार्टफोन है और उसे मौजूद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चलाने के लिए जीमेल आईडी की जरूरत होती है. वैसे तो Gmail का इस्तेमाल पिछले कई सालों से किया जा रहा है. जिसका महत्व एंड्रॉयड फोन यूजर्स बखूबी जानते होंगे क्योंकि, बगैर ईमेल अकाउंट के कोई भी एंड्रॉयड फोन एक्सेस नहीं होता है.

आज Gmail के करीब 4 अरब से अधिक एक्टिव यूजर्स हो चुके हैं, लेकिन कमाल की बात यह है कि, अभी तक भारी संख्या में ऐसे यूजर्स हैं. जिन्हें इसकी खास ट्रिक्स के बारे में जानकारी नहीं है. अगर आपको भी नहीं पता तो चलिए जान लेते है क्या है ये खास ट्रिक्स?

Promotional Email :- अगर आपके Gmail पर भर भर के प्रमोशनल ईमेल आते रहते हैं, तो इससे बचने के लिए सबसे आसान तरीका है. आप अपने जीमेल सर्च भाड़ में जाए जहां “Unsubscribe” टाइप करें और इसके बाद “Unsubscribe” टैग वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके सब कुछ डिलीट कर दें.

Undo Email:- इस ट्रिक के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि भेजे गए Gmail को तुरंत वापस लिया जा सकता है. जिसके लिए आपको सबसे पहले setting आइकन पर जाना होगा और Gnernal ऑप्शन पर टैप करके Undo Send को ऑन कर दें.

Confidential Email:- Gmail से एक गोपनीय ईमेल भी भेजा जा सकता है. जिसके लिए आप रिसीवर द्वारा भेजे गए ईमेल को कॉपी कर ले और उसे प्रिंट करके फॉरवर्ड करने और डाउनलोड करें जैसी सुविधाओं को डिसएबल करने के लिए अपने ईमेल को गोपनीय आसानी से बना सकते हैं.

Gmail Offline:- कमाल की बात है कि अगर आपका इंटरनेट काम करना बंद कर दिया है तब पर भी आप Gmail का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. जिसके लिए आपको सबसे पहले जीमेल अकाउंट को ओपन करना होगा इसके बाद गैर आइकॉन या फिर Quick Setting पर जाना होगा. जहां पहुंचने के बाद आप “see all settings” पर टैप करके offline सेलेक्ट कर लें इसके बाद Enable ऑप्शन को चुन सकते है.