जब पाकिस्तानियों के निशाने पर था Taj Mahal, भारत ने ऐसे दिया मुंह तोड़ जवाब…..

ताजमहल (Taj Mahal) भारत के सातवें अजूबों में से एक है। लोग देश-विदेश से इस खूबसूरत मकबरे को देखने आते हैं। ताजमहल को शाहजहां ने अपनी बेगम नूरजहां की याद में बनवाया था। इस वजह से ताजमहल (Taj Mahal) को प्यार की निशानी के तौर पर देखा जाता है। बहुत से शादीशुदा जोड़े और कपल्स ताजमहल देखने जाते हैं। लाखों की संख्या में हर साल देश-विदेश से लोग इस खूबसूरत इमारत को देखने आते हैं।

पाकिस्तानी कर रहे थे Taj Mahal पर हमले की प्लानिंग

मगर एक ऐसा देश भी है जो दुनिया के सातवें अजूबा में से एक ताजमहल (Taj Mahal) का नाम और निशान मिटाना चाहता था। जी हां, यह और कोई नहीं बल्कि हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है। आपको बता दे कि पाकिस्तान से ना ताजमहल को उड़ाने की योजना में थी।

यह 3 दिसंबर 1971 की बात है जब पड़ोसी पाकिस्तान ने हमारे देश पर हमला बोल दिया था। इतना ही नहीं पाकिस्तान का विमान हमारे देश में घुस गया था। पाकिस्तान सुना के जवान ताजमहल को उड़ाने की पूरी प्लानिंग में थे।

सरकार ने ऐसे किया बचाव

हालांकि इस हमले के प्लानिंग के बारे में जैसे ही भारत सरकार को पता चला। उन्होंने ताजमहल (Taj Mahal) को हरे रंग के कपड़े से ढकवा दिया। इस वजह से पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को ताजमहल नहीं मिल पाया। और वे दूसरी-दूसरी जगह बम गिरा कर अपने देश लौट गए। इस तरह से ताजमहल को पाकिस्तानी हमले से बचाया गया।