Saturday, July 27, 2024
Knowledge

भारत में मौजूद है मीठे पानी की नदी – पीते ही तर जाते हैं लोग

डेस्क : देश और दुनिया में कई ऐसे गजब के फैक्ट्स हैं जो हमको मालूम नहीं है, यदि हमें वह पता चल जाए तो हमारा दिमाग गच्चा खा जाता है। आपको बता दें कि इस पूरी दुनिया में करीब 1.5 लाख नदिया मौजूद है और 1.5 लाख में से 200 नदिया तो भारत में ही मौजूद है। यह नदियां काफी फेमस है लेकिन कुछ नदियां ऐसी है जिनका पानी काफी ज्यादा मीठा है।

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वह नदी कौन सी है जिनका पानी स्वाद में मीठा है। आपको बता दें कि यह नदी दुनिया में कहीं और नहीं बल्कि भारत में मौजूद है। भारत के कर्नाटक राज्य में यह नदी मौजूद है जो 147 किलोमीटर लंबी है। इस नदी का नाम तुंगभद्र नदी है। इस नदी का पानी पीकर आपको एक अलग ही एहसास होगा साथ ही साथ आप इस नदी को पानी पीकर अच्छा महसूस भी करेंगे।

तुंगभद्र नदी, भारतीय महानदियों में से एक है, जो दक्षिणी भारत के कर्नाटक और आंध्र प्रदेश राज्यों में बहती है। इसकी उत्पत्ति नंदि हिल्स के मूल स्थान से होती है और यह कृष्णा नदी का प्रमुख सहायक है। तुंगभद्र नदी उत्तर-पश्चिम से आनंदपुर जिले में बहकर दक्षिण-पूर्व की ओर अपनी यात्रा को शुरू करती है।  तुंगभद्र नदी के किनारे कई प्राचीन और ऐतिहासिक स्थल हैं, जो पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध हैं।