Thursday, July 25, 2024
Nawkothi News

नावकोठी : कड़ी चौकसी के बीच लोकसभा चुनाव संपन्न

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 18वीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को धूप व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया।प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच प्रखंड की नौ पंचायतों में मतदान सुबह 7 बजे से ही 70 बूथों पर मत डालने का प्रक्रिया शुरु रहा जो शाम 6:00 बजे तक चलता रहा।रजाकपुर,हसनपुर बागर,समसा,विष्णुपुर, पहसारा पूर्वी,पहसारा पश्चिम,महेशवाड़ा, डफरपुर,टेकनपुरा, वृंदावन,छतौना के लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह दिखा।खासकर महिलाओं और युवकों में इस चुनाव के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।

लोगों में इस चुनाव को लेकर कई बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी कतारें लग गई थीं।इसमें महिलाओं और युवाओं की संख्या काफी देखीं गईं।भारी संख्या में महिला मतदाता घर के कामकाज छोड़कर पहले वोट डालने के लिए मदान केंद्र पर जमा हो गई थीं।कतार में लगकर वोट डालने के लिए काफी देर तक अपनी बारी की प्रतीक्षा भी कर रही थीं।कुछ बूथों पर तकनीकी खामियों की वजह से कुछ देर के लिए मतदान में विलंब हुआ।जहां भी परेशानी की सूचना मिली सेक्टर अधिकारी,जोनल अधिकारी सब मौके पर तुरंत पहुंचकर मतदान कर्मियों की मदद कर रहे थे।

सुबह 9 बजे तक अधिक मतदान केंद्रों पर मतों का प्रतिश्त मात्र 11 था।वहीं बारह बजे तक20 प्रतिशत से अधिक मतदाता मतदान कर चुके थे। सेक्टर 10 में 5 बजे तक 63% मतदान हुआ।मतदान केंद्र पर पुलिस कर्मियों ने मोबाइल ले जाने पर रोक लगा रखी थी।पुलिस अधिकारी भी मतदाताओं को मोबाइल ले जाने से मना कर रहे थे।