Static Electricity : क्या आपको भी किसी को छूते ही लगता है करंट, तो जानें इसकी वजह

Static Electricity : जब भी हम बिजली के संपर्क में आते हैं तो बहुत जोर से झटका लगता है, ऐसे में बिजली का झटका इंसान के लिए काफी खतरनाक होता है लेकिन एक छोटे लेवल का भी झटका हम लोगों को प्रतिदिन अपने घर में या दफ्तर में लगता है। आज हम उस छोटे झटके के बारे में बात करेंगे। बता दें की इसको स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहा जाता है और इसका शरीर पर किसी भी प्रकार से गलत प्रभाव नहीं पड़ता है।

अक्सर आप जब कुर्सी पर बैठते होंगे तो आपने कभी पेन पकड़ने के लिए अपने हाथ को आगे बढ़ाया होगा या फिर इस तरह की कोई भी गतिविधि करने के लिए जब हम अपना हाथ आगे बढ़ते हैं तो हमको उंगली में करंट का अनुभव होता है। इसको स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहते हैं। हमारे आसपास, हमारी आंखों से जो भी दिखता है वह एटम से बनता है और एटम के भीतर प्रोटॉन-न्यूट्रॉन मौजूद होते हैं। जब प्रोटॉन न्यूट्रॉन अलग-अलग मात्रा में मौजूद होते हैं तो इलेक्ट्रोंस बाउंस करने लगते हैं या यूं कहें तो इलेक्ट्रॉन अपनी जगह छोड़ देते है।

यह सब कुछ इलेक्ट्रॉन की गतिविधि के कारण होता है, जहां कहीं भी इलेक्ट्रॉन ज्यादा हो जाते हैं तो वह कम जगह वाले इलेक्ट्रॉन को आकर्षित करते हैं। यदि कम इलेक्ट्रॉन होता है तो वह ज्यादा इलेक्ट्रॉन को आकर्षित करता है, जिसके कारण हमको यह करंट लगता है। दरअसल जब भी नेगेटिव इलेक्ट्रॉन ज्यादा हो जाता है तो वह कोशिश करता है कि जितना जल्दी हो सके वहां से निकल जाए, इस कारण जैसे ही वह किसी पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन के संपर्क में आता है तो वह तुरंत निकलकर भाग जाता है, और इस तरह हमें करेंट का अनुभव होता है।