Saturday, July 27, 2024
Knowledge

1600 साल से भी ज्यादा पुराने इस लोहे के स्तम्भ में आजतक क्यों नहीं लगा जंग ?

डेस्क : देश में कई ऐसी धरोहर मौजूद है, जिनको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। उस वक्त किस तरह से तकनीक का इस्तेमाल करके इन धरोहरों को सजाया जाता था वह आज भी अपने आप में एक सवाल बनी हुई है। कई लोग दिल्ली में मौजूद कुतुब मीनार के पास लोहे के स्तंभ को देखकर चौंक जाते हैं कि आखिर किस प्रकार से 1600 साल पहले इस लोहे के खम्बे को लगाया था और उसमें आजतक जंग नहीं लगा।

यह बात कई लोगों के ऊपर से निकल जाती है की आखिर किस प्रकार से इस लोहे में इतने लंबे समय से जंग नहीं लगा। आज हम आपके लिए यही जानकारी लेकर आये हैं की आखिर दिल्ली का यह प्रसिद्ध खम्बा किस धातु का बना है ? जिसमें आजतक जंग नहीं लगा।

बता दें की उस वक्त के कारीगरों ने इसके लोहे को इतना पीटा था कि लोहे में फास्फोरस की मात्रा ज्यादा हो गई और बाकी तत्वों की मात्रा कम हो गई जिसके कारण इसमें जंग नहीं लगता है। इस राज की बात से पर्दा तब उठा जब आईआईटी के वैज्ञानिकों ने 2003 में इसपर दिन रात शोध किया।