Thursday, July 25, 2024
Knowledge

Cricket Player Helmet : क्या आप जानते हैं खिलाड़ियों की हेलमेट की कीमत? यहां जानिए

Cricket Player Helmet Price : क्रिकेट खेल दुनिया भर में मशहूर है भारत के बड़े मशहूर दिग्गज क्रिकेटर बल्लेबाज और अपनी बोलिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले तमाम खिलाड़ी पड़े हुए. लेकिन क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को ग्राउंड में उतरने से पहले कई खास नियमों का पालन करना होता है.

उन्हें अपने सेफ्टी के लिए अपने बॉडी पर तमाम तरह के ड्रेस भी पहने होते हैं, बिना ड्रेस के कोई भी खिलाड़ी ग्राउंड में बैटिंग या बॉलिंग नहीं कर सकता है. उन्हें में से आपने जरूर देखा होगा कि बैटिंग कर रहा है बैटर हमेशा हेलमेट पहनकर बैटिंग करता है तो ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि उस हेलमेट की कीमत कितनी होती होगी अगर नहीं तो आइए आज जान लेते हैं.

गेंद की रफ्तार 150km तक

बता दें कि, जब गेंदबाज पिच पर गेंद को फेंकता है तो उस गेंद की रफ्तार लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से होती है. ऐसे में अगर किसी भी बटर के कर या किसी बॉडी पार्ट पर गिर पड़ती है तो वह छोटी हो सकता है और आगे उस खेल को नहीं बन सकता है. इसीलिए पिच पर उतरने से पहले खिलाड़ी को सेफ्टी के लिए हेलमेट पहनाया जाता है.

कितनी होती है कीमत ?

वहीं साल 1933 में सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट को पहनना अनिवार्य कर दिया गया था. लेकिन क्रिकेट खेलने के नियम में 1980 में हेलमेट को पहनने को लेकर अनिवार्य कर दिया था. रही बात हेलमेट की कीमत की तो जानकारी के मुताबिक भारतीय मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली के हेलमेट की कीमत लगभग ₹12000 है. वहीं अलग-अलग खिलाड़ियों के हेलमेट की कीमत अलग-अलग होती है लेकिन शुरुआती में हेलमेट लोग ₹500 की कीमत में भी खरीद सकते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।