Friday, July 26, 2024
Knowledge

Police Officer Rank : वर्दी देखकर पहचान सकेंगे पुलिस की रैंक, स्टार से पता चलेगा ओहदा…

Police Officer Rank : देश को संभालने में पुलिस विभाग की भूमिका काफी अधिक होती है। यही वजह कि देश के युवा पुलिस में नौकरी पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार पुलिस को देख यह जानना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी रैंक की पुलिस के पास कितने सितारे लगे होते हैं। आज हम पुलिस विभाग के कांस्टेबल से लेकर आईजी तक के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो आइए जानते हैं विस्तार से।

Constable, Head Constable, And Senior Constable

सबसे पहले कांस्टेबल के सभी पद जान लें। हर कांस्टेबल की वर्दी पर कोई बैज या स्टार नहीं होता। वहीं हेड कांस्टेबल की वर्दी पर एक काली पट्टी होती है, जिस पर पीले रंग की दो धारियां होती हैं। कई स्थानों पर चौड़ी लाल पट्टी पर तीन काली धारियाँ होती हैं। इसके अलावा कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से ऊपर का पद वरिष्ठ पुलिस कांस्टेबल का होता है। इनके बैज की जगह पर एक काली पट्टी होती है जिसके ऊपर एक पीली पट्टी भी होती है.

सहायक उप निरीक्षक (ASI)

अब शुरुआत करते हैं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से। यानी ASI, और ये रैंक हेड कांस्टेबल के बाद की होती है। उनकी वर्दी पर लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है। वहीं, एएसआई के बाद सब-इंस्पेक्टर का रैंक होता है और इसे ऑफिसर रैंक माना जाता है। पुलिस उपनिरीक्षक सेना के सूबेदार के बराबर होता है। सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पर लाल और नीली पट्टी और दो सितारे होते हैं।

निरीक्षक (Inspector)

इंस्पेक्टर किसी भी थाने का प्रभारी होता है और पूरा थाना इंस्पेक्टर के अधीन होता है और उसके आदेशों का पालन करता है। इंस्पेक्टर किसी भी थाने का सर्वोच्च पद होता है। उनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी होती है जिस पर तीन सितारे होते हैं। इसके बाद डीएसपी बनते हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP)

DSP से एक रैंक ऊपर सहायक पुलिस अधीक्षक होता है। उन्हें अतिरिक्त उपायुक्त भी कहा जाता है। एएसपी की वर्दी पर सिर्फ अशोक स्तंभ होता है। आईपीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद यह किसी अधिकारी की पहली रैंक है। इस रैंक के अंतर्गत एक आईपीएस अधिकारी की पुलिस ट्रेनिंग होती है। यह पद सेना के कैप्टन के बराबर होता है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की वर्दी भी ऐसी ही होती है।

पुलिस अधीक्षक (SP)

पुलिस अधीक्षक एएसपी से एक पद ऊपर होता है। जिन्हें पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और एसपी के नाम से भी जाना जाता है। इनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ और एक सितारा लगा होता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)

एसपी से एक रैंक ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या एसएसपी का पद होता है। उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम से भी जाना जाता है। ये बड़े शहरों में तैनात होते हैं और इनके अधीन पूरा जिला होता है। उनकी वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और 2 सितारे लगे हुए हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक- (DIG)

DIG का पद SSP से एक रैंक ऊपर होता है. इन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक भी कहा जाता है। इनके बैज पर आईपीएस आईपीएस लिखा हुआ है और अशोक स्तंभ के साथ तीन सितारे बने हुए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक- (IG)

DIG से एक रैंक ऊपर पुलिस महानिरीक्षक यानी IGP का पद होता है। उन्हें पुलिस महानिरीक्षक के नाम से भी जाना जाता है। उनकी वर्दी पर तलवार और सितारा लगा हुआ है। और बैज पर आईपीएस लिखा हुआ है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।