Saturday, July 27, 2024
Knowledge

मुगल बादशाह अपने भाई की प्रेमिका से बनाता था जबरदस्ती संबंध, जानिए- पूरा काला चिट्ठा…

Mughal History : भारत में मुगल काल का एक लंबा इतिहास है. जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. मुगलों के भारत आने और उनके विस्थापन की कहानी सुनने और पढ़ने में इतनी भ्याव्हा लगती है, तो उसे समय की लोग किस हालात से गुजर रहेंगे यह सोचने से ही शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मुगल अपनी विस्थापन के लिए और हुकूमत के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे.

कुछ ऐसी ही कहानी आज हम लेकर आए हैं, इसके बारे में आप जानकर हैरान न जाएंगे. दरअसल, पानीपत के पहले युद्ध के बाद बाबर ने भारत में मुगल साम्राज्य स्थापित किया था. उसने भारत में मुगल को फैलाने का बीड़ा उठा लिया. मुगलों ने भारत में करीब 300 साल से अधिक समय राज किया. इस दौरान ऐसी कई किस्से घटे इसके बारे में बेहद कम लोगों को ही जानकारी है. तो चलिए आज हम उन्हें में से एक किस पर नजर डालते हैं.

क्या है मुगल शासक का किस्सा ?

मुगल शासको ने सन 1857 की लड़ाई के बाद भारत जैसे विशाल साम्राज्य पर अपना राज स्थापित किया. इतना ही नहीं मुगलों की कई ऐसी कहानी है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर उन दोनों लोग कैसे अपना गुजारा करते थे. तो ऐसी ही एक कहानी मुगल की है जिसके बारे में हम आज चर्चा करने जा रहे हैं.

दरअसल, कहानी में मुगल शासक ने अपने ही छोटे भाई की प्रेमिका से संबंध बना लिए थे. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कहानी कौन सी नई है लेकिन इस कहानी का जिक्र इतिहास के पन्नों में है. मुगल शासक ने अपने छोटे भाई हिंदाल मिर्जा की प्रेमिका से संबंध बना लिए सम्राट का नाम कोई और नहीं बल्कि हुमायूं था. हुमायूं बाबर का बेटा था और उसने अपने छोटे भाई हिंदाल की प्रेमिका के साथ संबंध बनाकर उसका नाम हमीदा रखा था.

भाई की प्रेमिका के साथ ही रचा ली शादी

हिंदाल की प्रेमिका हमीदा से मुगल सम्राट हुमायूं ने शादी रचाना था. दरअसल जब उसे वह पसंद आ गई थी. तो वह उसके करीब जाना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही उसने उससे शादी करने का मन बना लिया था. और उसके मन में यह बात चलने लगी थी कैसे अपने छोटे भाई को शादी के लिए मनाया जाए. इतना ही नहीं हुमायूं शादी के लिए अपने छोटे भाई को करीब 40 दिन तक मनाता रहा जब उसका छोटा भाई शादी के लिए मान गया तो हुमायूं ने उसकी प्रेमिका हमीदा से शादी कर लिया.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।