Saturday, July 27, 2024
Auto

महज 16 हजार में खरीदें TVS की ये Electric Scooter में, देगी 145km का रेंज…..

टू-व्हीलर मार्केट में टीवीएस (TVS) का एक बेहतरीन स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter iQube) है. जिस कंपनी ने 4.56kwh एक मजबूत बैट्री पैक से जोड़ा है और इसे कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है. इसके अलावा हब माउंटेड 3kw मोटर से जोड़ा है, जो 4.4 kw की आउटपुट जनरेट करता है. जिसे एक बार के फुल चार्ज में लगभग 145 किलोमीटर तक आसानी से दौड़ी जा सकता है. वहीं इसमें फीचर्स के लिए हाथ से बूट लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं.

4 की चार्ज में दौड़ेगी दिन भर

टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 4 घंटे के फुल चार्ज में आसानी से दिनभर चला सकते हैं. जो केवल 4.2 सेकंड में जीरो से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इस कंपनी ने कुल 11 कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसके टॉप मॉडल को आप 1.62 लाख और शुरुआती कीमत 1.56 लाख रुपये एक शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.

नजदीकी लीडरशिप पर जाकर करें बुक

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 16000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ अपने नजदीकी लीडरशिप पर जाकर खरीद सकते हैं. वहीं 9.7 फीसदी ब्याजदार के साथ 3 साल तक 4,687 रुपए प्रतिमाह जाम करना होगा. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी लीडरशिप पर जाकर आसानी से ले सकते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।