Thursday, July 25, 2024
Knowledge

ये है दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार देश? जानें- भारत है किस नंबर पर…..

Top 10 Debt Country in the World : आज के समय में कर्जदार देश में कोई ऐसा देश नहीं है जिसका नाम नहीं आता है. अगर आपने भी कभी सोचा होगा कि आखिर वह कौन सा देश है. जिसे आज तक सबसे अधिक कर्ज ले रखा है तो आज इसका जवाब आप जानने वाले हैं.

क्योंकि इसमें कोई छोटा देश नहीं बल्कि कुछ ऐसे बड़े देश का भी नाम शामिल है जो विकसित है. लेकिन उन पर कर्ज इतना लगा हुआ है की आप सुनते ही भौचक रह जाएंगे. आइए जानते हैं उन देशों के बारे में..

ये रही सूची

10:- दुनिया के टॉप 10 कर्जदारों की लिस्ट में दसवां नाम ब्राजील का नाम आता है जो विकसित तो है. लेकिन अभी के समय में इस पर 1.6 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज लदा हुआ है.

9:- वहीं दुनिया के टॉप 10 कर्जदारों की लिस्ट में 9 वें नंबर पर कनाडा का नाम आता है. अभी के समय में इस देश पर लगभग 1.8 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज़ लदा हुआ है.

8:- अगला नाम दुनिया के सबसे बड़े कर्जदार की लिस्ट में जर्मनी का आता है. जिस पर 2.6 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है.

7:- सातवां नाम लिस्ट में ब्रिटेन का नाम आता है अभी के समय में इस देश पर लगभग 2.7 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है.

6:- वहीं छठवां नाम भारत का है इस देश पर आज के समय में लगभग 2.7 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है.

5:- इस लिस्ट में इटली का नंबर पांचवें स्थान पर है और इस देश पर 2.8 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है.

4:- वहीं चौथा नाम बड़े कर्जदार देश की लिस्ट में फ्रांस का आता है. इस देश पर 3.1 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज लदा हुआ है.

3:- वहीं तीसरा नाम बड़े कर्जदार देश की लिस्ट में जापान का आता है. इस देश पर 10.1 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज लदा हुआ है.

2:- अगला नाम दुनिया के सबसे बड़े कर्जदार की लिस्ट में चीन का आता है. जिस पर 14 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है.

1:- दुनिया के टॉप 10 कर्जदारों की लिस्ट में पहला नाम अमेरिका का नाम आता है जो विकसित तो है. लेकिन अभी के समय में इस पर 30.1 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज लदा हुआ है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।