Thursday, July 25, 2024
Knowledge

Google एक सेकंड में कितना पैसा कमाता है? जानकर आंखें फटी रह जाएंगी!

How Much Earn Google A Second : दुनिया का सबसे बड़ा सर्चिंग प्लेटफार्म गूगल (Google) को खा जाता है. यहां पर सर्च किए गए सवाल का जवाब कुछ ही सैकड़ो के अंदर लाखों की संख्या में लोगों के सामने आ जाता है. यही वजह है कि आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं बचा होगा जो गूगल (Google) नाम से परिचित नहीं होगा.

इतना ही नहीं गूगल में काम करने वाले कर्मचारी की सैलरी भी लाखों-करोड़ों रुपए महीने की होती है. अब ऐसे में कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर गूगल कामता कैसे हैं और उसकी महीने की कमाई या प्रति सेकंड की कमाई कितनी है? तो आइए आज इन्हीं सब सवालों का जवाब जानते हैं.

तरह-तरह की सुविधाएं देता है गूगल

बता दें कि, गूगल (Google) एक तकनीकी कंपनी है जो अपने यूजर्स को अलग-अलग तरह की ऑनलाइन सुविधा प्रोवाइड करता है. जिसकी मदद से लोग अपने काम को पूरा कर पाते हैं. कंपनी लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस और कम समय में कम खर्चे में पहुंचने के लिए गूगल मैप शुरू किया है. इसके अलावा गूगल (Google) के कई सारे प्लेटफार्म है जो लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं.

कितनी है प्रति सेकंड की कमाई

वहीं अगर हम गूगल (Google) के प्रति सेकंड की कमाई की बात करें तो गूगल प्रति सेकंड लगभग $20000 यानी 16 लाख रुपए की कमाई करता है. वहीं 2022 में गूगल की कुल अर्निंग 279.81 बिलियन डॉलर थी, इसके अलावा एक साल में कुल 31,536,000 सेकंड होते हैं. इस हिसाब से गूगल (Google) एक दिन में लगभग 1.73 अरब डॉलर की कमाई करता है. हालांकि, गूगल की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन है जो 200 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।