क्या आप जानते हैं ‘हिंदुस्तान’ और ‘हिंदूस्थान’ नाम में है बड़ा अंतर? आज यहां जान लीजिए…

सुमन सौरब
2 Min Read

Hindustan And Hindoosthaan Ka Matlab : देश में कई ऐसे धरोहर और शहर है, जिसका एक से ज्यादा नाम है. ऐसे में कई बार लोगों को ऐसा लगता है कि सभी नाम का मतलब एक ही होता है तो, आपको बता दे कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हर अन्य नाम के पीछे कोई न कोई मकसद होता है. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे नाम का मतलब बताएंगे, जिसके बारे में कभी आपने सोचा ही नहीं होगा….

दरअसल, आज भी कई लोगों को ऐसा लगता है ‘हिंदुस्तान’ और ‘हिंदूस्थान’ नाम का मतलब एक ही है. ऐसे में आज आपको बताएंगे कि दोनों नाम का मतलब क्या है. और यह दोनों शब्द कहां से आया. सबसे पहले जान लेते हैं ‘हिंदुस्तान’ का मतलब क्या है?

‘हिंदुस्तान’ का मतलब

भारत को भारत को ‘हिंदुस्तान’ इसलिए कहा जाता है, क्योंकि तुर्क-ईरानी लोग जब इंडिया आए थे, तो उन्होंने सिंधु घाटी से प्रवेश किया था. लेकिन तुर्क-ईरानी लोग के लोग ‘स’ अक्षर का उच्चारण ‘ह’ किया करते थे, इसलिए उन्होंने सिंधु घाटी को ‘हिंदू’ कहना शुरू कर दिया. यही वजह है की भारत का नाम ‘हिंदुस्तान’ पड़ा था.

‘हिंदूस्थान’ का मतलब

‘हिंदूस्थान’ शब्द का अर्थ ‘हिंदुओं की भूमि‘ या ‘हिंद का स्थान‘ होता है. यह शब्द संस्कृत, फारसी और प्राचीन भारतीय भाषाओं से निकला है और ऐतिहासिक रूप से भारत के लिए उपयोग किया जाता रहा है. आसान भाषा में कहे तो ‘हिंदूस्थान’ शब्द ऐतिहासिक रूप से भारत की भूमि का संदर्भ देता है. लेकिन संविधान में आधिकारिक नाम ‘भारत’ और ‘इंडिया’ है.

अब आप लोग सोच रहे होंगे जब भारत का प्राचीन नाम ‘आर्यावर्त’ था, तो ‘हिंदू’ शब्द कैसे से आया. तो आपको बता दें कि ‘हिंदू’ धर्म नहीं…बल्कि राष्‍ट्रीयता का प्रतीक था. अरबी भाषा में भारत के लिए ‘अल-हिंद’ लिखा गया था. ‘हिंदू’ किसी धर्म का नाम नहीं है, फारसी लोग ‘हिंदू’ शब्‍द का इस्‍तेमाल भारत में रहने वाले लोगों की राष्‍ट्रीयता बताने के लिए करते थे…..

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।