SBI Recruitment 2025 : यदि आप भी बैंकिंग सेक्टर में सरकारी जॉब करने के लिए कंपटीशन की तैयारी कर रहे है, तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि सरकारी वैकेंसी कभी-कभी निकलती है और विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है.
इसी बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने जूनियर एसोसिएट पद के लिए काफी रिक्तियों की घोषणा की है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं इस पद के लिए क्या है योग्यता और आयु सीमा, कब तक फॉर्म भरा जाएगा….
जानकारी के मुताबिक, SBI ने जूनियर एसोसिएट के पद के लिए कुल 13,735 रिक्तियों की घोषणा की है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 से लेकर 17 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
अगर शैक्षिक योग्यता और आयु-सीमा की बात कर तो SBI के इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु-सीमा 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
अगर रिक्ति की बात करें तो सामान्य के लिए 5870 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 1361 पद, ओबीसी के लिए 3001 पद, अनुसूचित जाति के लिए 2118 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 1385 पद है. जबकि, आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 का आवेदन शुल्क भरना होगा. जबकि, अन्य सभी श्रेणियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.