Friday, July 26, 2024
Jobs

NHAI में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका- निकली है बंपर वैकेंसी, जानें- सैलरी और योग्यता..

NHAI Naukari : भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण की ओर से युवाओं को नौकरी का बेहतर मौका दिया जा रहा है. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जिसमें एनएचएआई भर्ती के तहत डिप्टी जनरल मैनेजर और जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन ले रहा है.

जो निर्वाचित से संबंधित योग्यता रखते हैं. उनके लिए यह खास मौका है और वह एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

दरअसल, इन पदों के लिए आवेदन फार्म की प्रक्रिया 2 जनवरी 2024 से शुरू कर दिए गए हैं. फार्म के आवेदन ऑनलाइन माध्यम के लिए जा रहे हैं और इसकी अंतिम तिथि 2 फरवरी तय की गई है. इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए पूरी डिटेल को पढ़ें..

इन पदों पर ली जा रही भर्ती

NHAI की ओर से आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए 49 पदों पर आवेदन लिया जा रहा है. यहां पोस्ट दर पोस्ट लिस्ट वाइज रिक्त पदों पर नियुक्त की जाएगी. जिसमें डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए 27 पद मैनेजर के लिए 22 पद खाली है. वहीं इस फार्म के भरने की योग्यता और आयु सीमा के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाकर चेक कर सकते हैं.

अनुभवी योग्यता और सैलरी

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर आफ इंजीनियरिंग या बैचलर आफ टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए इसके साथ-साथ उसके पास अनुभव होना चाहिए. वहीं अगर सैलरी की बात की जाए तो डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए 12 लाख 78 हजार 800 से शुरू है और जनरल मैनेजर के लिए 11,67,700 रुपए शुरुआती वेतन दिया जाएगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।