Friday, July 26, 2024
Education

कैसे बनते है Pilot? क्या होनी चाहिए योग्यता, जानें- सैलरी से लेकर प्रमोशन तक….

Pilot Salary : आजकल कोई भी लोग लंबा सफर करने के लिए या फिर एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए फ्लाइट की ही बुकिंग करते है। हवाई जहाज की यात्रा करने से लोगों के समय की भी बचत होती है और ये आरामदायक भी होता है। हवाई जहाज को उड़ाने वाले व्यक्ति को पायलट कहा जाता है।

इस बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक पायलट को कितनी सैलरी मिलती है? अगर आपको नहीं पता और आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना होगा क्योंकि आज हम इस आर्टिकल के तहत आपको यह पूरी जानकारी देने वाले हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे देश भारत में एक पायलट की औसतन सैलरी 1,55,958 रुपये प्रति महीना तक होती है। इसके साथ ही ग्लासडोर वेबसाइट के एक सर्वे के मुताबिक पायलट की सैलरी अलग-अलग मानकों के आधार पर तय की जाती है।

अगर हम फ्रेश या नए पायलट की बात करें तो इनकी सैलरी साढ़े तीन लाख रुपये सालाना तक होती है। लेकिन ये अनुभव और समय के साथ में बढ़ती जाती है। लेकिन अगर कमर्शियल पायलट की बात की जाये तो इनकी औसतन सैलरी 1.5 लाख रुपये प्रति महीना होती है। जो कि बाद में अनुभव के आधार पर 5 लाख रुपये तक हो जाती है।

अगर हम भारतीय वायुसेना के पायलट की बात करें तो इनकी एवरेज सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 1,10,700 रुपये तक होती है। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता है? इसलिए आपको बता दें कि आप चाहे तो दो तरह से पायलट बन सकते है।

आप चाहे तो सिविल एविशन के माध्यम से पायलट बन सकते है, जबकि दूसरा तरीका आप एयरफोर्स यानी भारतीय वायुसेना में शामिल होकर भी पायलट बन सकते है। जो लोग भारत में सिविल एविशन के जरिये पायलट बनते है उन्हें डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) लाइसेंस देता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।