आखिर क्या होता है जमीन में खसरा और खतौनी? कहां पड़ती है जरुरत, जानें –

Khasra Khathauni : अगर आपको जमीन से जुड़े किसी भी सरकारी काम की जानकारी या अपनी खुद की जमीन की जानकारी चाहिए तो आपको खसरा नंबर या खतौनी की जरूरत पड़ेगी। आजकल जमीन पर अवैध कब्जे या फर्जी रजिस्ट्री के मामले काफी देखने को मिल रहे है। इन सभी से बचने में खतौनी आपकी मदद कर सकती है।

लेकिन लोगों के मन में सवाल रहता है कि जमीन से संबंधित दस्तावेज या जानकारी कहाँ से प्राप्त करें? इसके लिए आपको राजस्व विभाग के ऑफिस के चक्कर काटने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब सब कुछ डिजिटल हो चुका है।

अगर आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप है तो आप घर बैठे भी जमीन से जुड़ी जानकारी देख सकते है। इसके लिए आपको राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना है। तो चलिए आपको बताते है कि खसरा खतौनी क्या है और कैसे आप इसे ऑनलाइन देख सकते है?

क्या है खसरा खतौनी?

सरकारी विभाग द्वारा हर जमीन को एक खसरा नंबर दिया जाता है जो एक भूमि अभिलेख होता है। इससे जमीन के मालिक को एक नंबर अलॉट कर दिया जाता है जिसमें जमीन से जुड़ी हर जानकारी मौजूद होती है। इसके अलावा खतौनी भी एक भूमि अभिलेख ही है, इसमें जमीन के मालिक को सभी खसरों की जानकारी एक जगह ही दे दी जाती है। इससे आपको अलग-अलग जानकारी लेने की जरूरत नही पड़ेगी।

कैसे ऑनलाइन देखें खसरा खतौनी?

अगर आपको अपनी जमीन की खसरा या खतौनी चाहिए तो आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर इसे प्राप्त कर सकते है लेकिन आपको कुछ शुल्क देना होगा। इसके अलावा आप बिना शुल्क दिए भी अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर संबंधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खसरा या खतौनी निकाल सकते है। आजकल जमीन की रजिस्ट्री से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने तक ये दोनों कागज बेहद जरूरी हो गए है।

क्या है इसकी प्रक्रिया

आइये आपको हम एक उदाहरण देकर इस बारे में समझाते है। मान लीजिये आप झारखण्ड राज्य के रहने वाले है तो आपको राज्य की आधिकारिक वेबसाइट jharbhoomi.nic.in पर जाना होगा और जमीन का रिकॉर्ड चेक करने के लिए आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। अब आपको लेफ्ट साइड में अपना खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब झारखण्ड का नक्शा दिखाई देगा जिसमें अपने जिले का चयन करना होगा।

  • जिला सेलेक्ट करने के बाद उसके अंदर आने वाले सभी अंचलो की लिस्ट में आपको जिस अंचल का खाता खतौनी चेक करना है, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको सबसे पहले हल्का नंबर सेलेक्ट करना है, फिर जमीन की किस्म और फिर मौजा के ऑप्शन में अपना मौजा सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपके पास कई सारे विकल्प आएंगे जो इस प्रकार है….
    मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें।
    मौजा के सभी खातों को खसरा नंबर के आधार पर देखें।
    खाता संख्या से देखें।
    खाताधारी के नाम से देखें।

अब एक नई विंडो में आपके द्वारा चुनें गए विकल्प के आधार पर जमीन की जानकारी सामने आ जाएगी। अब आप इसे आसानी से Print के ऑप्शन पर क्लिक कर कॉपी, डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।