Friday, July 26, 2024
Business

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें- अपने मार्केट का ताजा भाव….

Gold Price Update: क्या आप भी हाल ही के दिनों में ज्वैलरी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है। अगर हां..तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। ऐसे हम इसलिए कह रहे है। क्योंकि आज सोना और चांदी (Gold And Silver Price Update) के दामों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

आपको बता दे की सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव ₹58,450 था, जो आज यानी मंगलवार को ₹400 बढ़कर ₹58,850हो गया है। वहीं 24 कैरेट सोने के दाम (Gold Prices Update) में भी इजाफा हुआ है। आज 24 कैरेट सोना ₹64,200 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। अगर, चांदी के दाम की बात करें तो आज चांदी ₹80,500 प्रति किलो के दाम पर बिक रही है।

वही, अगर आप सोने की शुद्धता को लेकर चिंतित है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने (Gold) की शुद्धता के लिए हॉल मार्क दिया गया है। जिससे आप सोने (Gold) की शुद्धता को पता कर सकते हैं। 24 कैरेट पर 999..23 कैरेट पर 958..22 कैरेट पर 916..21 कैरेट पर 875 लिखा होता है।

देश के प्रमुख शहरों में Gold के दाम

दिल्ली- 64,350 रुपये
चेन्नई- 65,180 रुपये
मुंबई- 64,200 रुपये
कोलकाता- 64,200 रुपये
लखनऊ- 64,350 रुपये
चंडीगढ़- 64,350 रुपये
नोएडा- 64,350 रुप
ये

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।