बेगूसराय के तेघड़ा में मास्टर साहेब और बीइओ साहेब में गरमगरी, हो गया केस और गिरफ्तारी

तेघड़ा

बेगूसराय : बिहार में इन दिनों गुरुजी और सरकार के शिक्षा विभाग के बीच लड़ाई खुलकर सड़क पर आ चुकी …

Read more

बछवाड़ा में एक युवक को गोली मारकर बदमाशों ने किया गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गांव निवासी श्री नारायण चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र लाल टून चौधरी को …

Read more

तेघड़ा में ट्रक से कुचलकर एक महिला की हुई मौत , विरोध में 2 घंटे तक रहे सड़क जाम

बेगूसराय । तेधड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर घर्मदेव चौक के निकट रविवार की सुबह में घूमने जा रही एक महिला को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक महिला की पहचान गौड़ा गांव निवासी नागेश्वर पासवान की पत्नी राधा देवी के रूप में की गई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शब को एनएच 28 सड़क पर रखकर आवागमन को ठप कर दिया। जिसके कारण सड़क पर ट्रक, बस व अन्य सवारी गाड़ियों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई।

लोगों को सुबह-सुबह सड़क जाम रहने के कारण काफी फजीहत झेलना पड़ा। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची तेघड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर सड़क जाम किए हुए आक्रोशित लोगों को काफी समझाने बुझाने का काम किया।लेकिन लोग कुछ भी पुलिस की बातों को मानने के लिए तैयार नहीं हुए। घटना के बाद मुआवजे की मांग के साथ वरीयअधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग लोग कर रहे थे ।घटनास्थल पर तेघरा प्रखंड के बीडीओ परमानंद सिंह ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। उसके बाद लोगो ने सड़क पर से मृतक के शब को हटाया। उसके बाद आवागमन शुरू हुई। पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

तेधड़ा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बनी आसमा खातून और उप मुख्य पार्षद बने सुरेश रौशन

तेधड़ा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बनी आसमा खातून और उप मुख्य पार्षद बने सुरेश रौशन

बेगूसराय। तेधड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के रूप में आसमा खातून निर्विरोध चुनी गई। जबकि सुरेश रौशन 6 मतों से जीत दर्ज कर उप मुख्य पार्षद बने। नगर पंचायत के तेधड़ा कार्यालय में शुक्रवार को हुए चुनाव में पूर्व मुख्य पार्षद नसीमा खातून ने भाग नहीं लिया ,और न ही कोई प्रत्याशी मुख्य पार्षद पद के लिए खड़े हुए।

इससे आसमा खातून निर्विरोध चयनित की गई। उप मुख्य पार्षद पद के लिए सुरेश रौशन के प्रतिद्वंदी के रूप में कन्हैया कुमार सिंह खड़े हुए थे। कन्हैया को 9 मत मिला और सुरेश रौशन को 15 मत मिले। इस तरह से सुरेश रोशन ने 6 मतों से कन्हैया कुमार सिंह को पराजित कर जीत दर्ज किया।

जदयू के एक-एक कार्यकर्ता नीतीश कुमार के सभी हैं मजबूत सिपाही

जदयू-के-एक-एक-कार्यकर्ता-नीतीश-कुमार-के-सभी-हैं-मजबूत-सिपाही

तेधड़ा बेगूसराय : जदयू के एक-एक कार्यकर्ता सभी नीतीश कुमार के मजबूत सिपाही हैं। हम अपने नेता के आदर्शों पर चलने का हर संभव कोशिश करें। कभी भी अपने आप को कमजोर नहीं समझे । हमको 243 सीटों पर आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी करना है। चाहे उम्मीदवार कोई भी हो ।ये बातें रविवार को तेघड़ा राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में जदयू के द्वारा आयोजित तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बूथ अध्यक्ष / सचिव का सांगठनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी सह बेगूसराय जिला के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ अमरदीप ने कही। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 19 जनवरी को मानव श्रृंखला शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह और जल ,जीवन हरियाली को लेकर जो बनाया जाएगा।

इसे सभी पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर ऐतिहासिक बनाए। उन्होंने तेघड़ा विधानसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाए जाने की बातें आलाकमान के पास मजबूती के साथ रखने की बातें कहीं ।जिला के संगठन प्रभारी दुर्गेश कुमार ने कहा इस विधानसभा में हमारे 278 बूथ में 538 लोग बूथ के अध्यक्ष और सचिव हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए कहा कि जब यहां से चुनाव अगर आपको लड़ना है ,तो अपने पार्टी की ताकत को मजबूत बनाकर और दिखाना होगा ।

जदयू के जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा अगर आप सभी जदयू के कार्यकर्ता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाना चाहते हैं ,तो सबसे पहले जो दारू अगर पी रहे हैं ,तो उसे पीना छोड़ दें ।अन्यथा दारु पीने वाले हमारे पार्टी के संगठन में उनकी कोई जरूरत नहीं है । आप रहे अथवा चले जाएं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने नीतीश कुमार के कार्यों को मजबूती के साथ चौक – चौराहों पर जनता के बीच रखें।

नीतीश कुमार ने कहां है कि बिहार में सुशासन का राज है । सरकार मेरी रहे या चली जाए। लेकिन हिंदू और मुस्लिम के बीच एकता ना टूटा है और ना कभी टूटेगा । उन्होंने भी तेधड़ा विधानसभा की सीट जदयू को यहाँ से मिलना चाहिए। इसका पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जैसे जिले में प्रत्याशी पार्टी का दूल्हा गंगा पार का चलने वाला यहां पर नहीं है। हमारी पार्टी का कार्यकर्ता हमारी ताकत है । हम अपने कार्यकर्ताओं के दुख दर्द को आलाकमान तक पहुंचाएंगे ।यह मेरा कर्तव्य अपना बनता है ।

पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भोला कांत झा ने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है । जदयू नेत्री रीना चौधरी ने कहा अगर हमारा एक-एक बूथ हमारे पार्टी का मजबूत जिस दिन बन जाएगा। हमें कोई भी हरा नहीं सकता है । हम सभी मिलकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तेघड़ा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह उर्फ भासो सिंह ने कहा कि जिसका नेता अच्छा होता है । उसका कार्यकर्ता भी अच्छा ही होता है ।उन्होंने मंचासीन सभी आगत अतिथियों का स्वागत माला और चादर से किया ।

इस सम्मेलन को पार्टी के तेघड़ा विधान सभा के संगठन प्रभारी सुनील कुमार ,बरौनी प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार ,बीहट नगर परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार गांधी ,राकेश कुमार ,मुकेश राय ,डॉ धर्मेंद्र पटेल, राज्य परिषद के नेता दिलीप कुशवाहा, मीडिया प्रभारी विकास कुशवाहा, आदि ने भी संबोधित किया ।