तेघड़ा में ट्रक से कुचलकर एक महिला की हुई मौत , विरोध में 2 घंटे तक रहे सड़क जाम

बेगूसराय । तेधड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर घर्मदेव चौक के निकट रविवार की सुबह में घूमने जा रही एक महिला को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक महिला की पहचान गौड़ा गांव निवासी नागेश्वर पासवान की पत्नी राधा देवी के रूप में की गई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शब को एनएच 28 सड़क पर रखकर आवागमन को ठप कर दिया। जिसके कारण सड़क पर ट्रक, बस व अन्य सवारी गाड़ियों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई।

लोगों को सुबह-सुबह सड़क जाम रहने के कारण काफी फजीहत झेलना पड़ा। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची तेघड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर सड़क जाम किए हुए आक्रोशित लोगों को काफी समझाने बुझाने का काम किया।लेकिन लोग कुछ भी पुलिस की बातों को मानने के लिए तैयार नहीं हुए। घटना के बाद मुआवजे की मांग के साथ वरीयअधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग लोग कर रहे थे ।घटनास्थल पर तेघरा प्रखंड के बीडीओ परमानंद सिंह ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। उसके बाद लोगो ने सड़क पर से मृतक के शब को हटाया। उसके बाद आवागमन शुरू हुई। पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।