बेगूसराय : 197 कार्टन शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार

बेगूसराय : बिहार में शराबबंदी लागू होने के सालो बाद शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के अख़बारों में शराबबंदी क़ानून तोड़ने की ख़बर न आयी हो तजा मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादपुर पंचायत के श्रवण टोल भगवानपुर सड़क स्थित पुलिया के किनारे एक खेत में गाड़ कर रखी गई कुल 197 कार्टन शराब के साथ चार शराब के धंधे बाज को पुलिस ने धर दबोचा। पूछने पर तेधड़ा डीएसपी आशीष आनंद ने जानकारी दिया कि शराब की खेप पहुंचाकर मारुति कार व.पिकअप वैन से घर लौट रहे 4 शराब के धंधे बाज को पुलिस ने श्रवण टोल गांव के समीप से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए शराब के धंधे वालों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र गौरव कुमार ,दूसरा रामबाबू सिंह का पुत्र अविनाश कुमार ,तीसरा तेधड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी केलाबारी निवासी शंकर महतो का पुत्र रणधीर कुमार और राजकुमार चौधरी का पुत्र छोटू कुमार की गिरफ्तारी की गई है।

इन चारों शराब के धंधे बाज से सघन पूछताछ की जा रही है। डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि 750ml के कुल 80 कार्टन शराब और 180ml के 117 कार्टन शराब को पुलिस ने खेत से बरामद किया। पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों शराब के धंधे बाजो से सघन पूछताछ कर रही है। इस छापामारी में बछवारा थाना के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह व अन्य सशस्त्र पुलिस बल के जवान इस छापामारी दल में शामिल थे।