साइबर सेल के जवान प्रमोद कुमार को एसपी अवकाश कुमार ने किया सम्मानित

साइबर सेल के जवान प्रमोद कुमार को एसपी अवकाश कुमार ने किया सम्मानित

बेगूसराय में दिसंबर माह में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले पुलिसकर्मी के रूप में साइबर सेल में कार्यरत पुलिसकर्मी प्रमोद कुमार को एसपी ने आज मंगलवार को अपने चैम्बर में सम्मानित किया, प्रमोद बिहार पुलिस के जवान हैं. इस दौरान एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया।

अब हर महीने बेहतर काम करने बाले जवान होंगे सम्मानित

पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश के बाद आपसी प्रतिस्पर्धा और बेहतर काम करने के मापदंड को तय करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी को सम्मानित करने की योजना बनाई है. इसी योजना के तहत बिहार पुलिस के जवान प्रमोद कुमार को साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया है।

एसपी अवकाश कुमार ने कहा की जिले में सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी चिन्हित करके उन्हें सम्मानित की जाने का परंपरा पुलिस मुख्यालय के द्वारा शुरू किया गया है इसके तहत नवंबर माह में भी एक ट्रैफिक जवान को सम्मानित किया गया था।

सोना चोरी कांड सहित ट्रिपल मर्डर कांड के उद्भेदन में भी प्रमोद ने निभाई अहम भूमिका

अवकाश कुमार ने कहा कि सिपाही प्रमोद कुमार के द्वारा ना सिर्फ दिसंबर में बल्कि पूरे वर्ष में अलग-अलग जगह की कांडों में उद्भेदन महत्वपूर्ण बेहतरीन योगदान दिया है चाहे चर्चित सोना कांड हो या ट्रिपल हत्या हो इस सभी कांडों में उद्भेदन में बेहतरीन योगदान दिया है और कुख्यात अपराधी पकड़ने में टेक्निकल इनपुट बहुत सराहनीय रहा जिसकी वजह से लास्ट ईयर में बेगूसराय पुलिस कई कुख्यात अपराधी को पकड़ा है कई कांडों को उद्भेदन किया है इसलिए लास्ट मंथ के लिए प्रमोद कुमार को सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में चिन्हित किया और सम्मानित किया।

दीपिका पादुकोण छात्रों के समर्थन में पहुंची JNU

दीपिका पादुकोण छात्रों के समर्थन में पहुंची JNU

बेगूसराय : बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोणे दिल्ली में JNU के छात्रों का समर्थन करने  पहुँच गयी । वह अपनी हाजिरी के दौरान यह बताना चाहती थी की वह छात्रों पर हुए अत्याचार के खिलाफ है , वहाँ पर जय भीम के नारे भी लगाए जा रहे थे कुछ देर वहाँ रुकने के बाद वहाँ से वह चलती बनी । वहाँ पर पहुंचकर ऐसा लगा की वह बस हाजिरी लगाने आयीं थी क्यूंकि उनके मुँह से कोई शब्द सुनने को नहीं मिला इस दौरान छात्रों के नेता कन्हैया कुमार भी साथ दिखे, दरअसल वह अपनी फिल्म छपाक का प्रचार करने के सिलसिले में वहाँ पहुंची थी पर हालात खराब होने की वजह से मात्रा 10 मिनट के भीतर ही वहाँ से चली गयीं । दीपिका की यह फिल्म 10 जनवरी को पुरे भारत में रिलीज होगी ।

जे एन यु के माहौल में क्यों पसरा है मातम

फीस कम करने की मांग को लेकर हो गया था विवाद बीते रविवार को इसमें छात्र संघ की अध्यक्ष आयशी घोष घायल हो गयीं थी और उन्होंने ने एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है की नकाब लगाए गुंडों ने मुझको जमकर पीटा, इस पिटाई के चलते 18 छात्रों को ऐम्स में इलाज के लिए भेजा गया है । इस सारी घटना को फ़ोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी करा गया है । जे एन यु के प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपने पद से इस्तीफ़ा भी दे दिया है । इस घटना के दौरान सुरक्षा के लिए 700 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी थी।

शराब मुक्त बिहार: अंग्रेजी शराब की 18 कार्टन बरामद

शराब मुक्त बिहार: अंग्रेजी शराब की 18 कार्टन बरामद

बेगूसराय : शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को वीरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने वीरपुर वार्ड संख्या-6 निवासी अमर चौधरी के घर से 18 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मद्य निषेध विभाग पटना के सूचना के आधार पर तालाशी ली गई तो शराब की बरामदगी हुई है ।

जिसके बाद छापेमारी की गई तो उसके रॉयल स्टेग के 10 कार्टन औरएम्पीरियल ब्लू के 8 कार्टन शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि कारोबारी अमर चौधरी वीरपुर प्रखंड कार्यालय के पास शराब का गैरकानूनी धंधा किया जा रहा है। हलाकि छापेमारी के दौरान दुकानदार भागने में सफल हो गया।

जल जीवन हरियाली को ले उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

बेगूसराय बखरी : जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में 19जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला के पक्ष में नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण के लिए प्रखंड सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी। अध्यक्षता करते हुए बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर अपने बच्चों के लिए एवं भावी पीढियों के लिए हाथों में हाथ थामे विशाल मानव श्रृंखला बना कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करना है।

नगर क्षेत्र में डरहा पुल से भाया अंबेडकर चौक रामपुर में कारगिल चौक के आगे तक मानव श्रृंखला बनाया जाना है। मौके पर मौजूद नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने सभी नगर पार्षदों से अपने-अपने वार्डो में आम लोगों को इस बाबत जागरूक कर मानव श्रृंखला में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम पी चौधरी, बीसीएम सुमन कुमार, जेएसएस श्याम अचल, पूर्व जिला पार्षद दायमणि देवी, उपमुख्यपार्षद संजय कुमार सिंह मंटुन, पार्षद अशोक राय, सिधेश आर्य, प्रवीण कुमार जय, सुबोध सहनी,मो सोहैल,उमेश रजक के अलावा रंजन कुशवाहा, अशोक महतो,सुशान्त सिंह सोनू, इनाम खान आदि मौजूद थे।

भारतेन्दु हरिश्चंद्र की 135वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

भारतेन्दु हरिश्चंद्र की 135वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

बेगूसराय बखरी : अंग्रेजी मानसिकता के विरुद्ध आम हिन्दुस्तानियों में जागृति लाने एवं राष्ट्रीय भावना का विकास करते हुए साहित्य का विशाल साम्राज्य खड़ा करने वाले भारतेंदु भारत माता के सच्चे सपूत थे, उन्होंने सीमित अवधि में लेखन एवं रंगकर्म के सहारे युगपुरुष होने का खिताब अपने नाम किया।

वहीं आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भी कहलाएं। भारतेंदु विचार मंच के तत्वाधान में भारतेंदु के 135 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में जिले के वरिष्ठ पत्रकार कवि अशांत भोला ने उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भारतेंदु की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कही। वक्ताओं में नगर पार्षद सिधेश आर्य ने बखरी अनुमंडल में पिछले 10 वर्षों से डिग्री कॉलेज के अधर में लटके होने का सवाल भी मंच से उठाया।

इससे पूर्व प्रथम सत्र के कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता में एक्सपर्ट कोचिंग की छात्रा प्रियांशु राज प्रथम और छात्रा नेहा कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की तृतीय स्थान पर करिश्मा कुमारी जबकि गंगा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

अतिथि सम्मान की रस्म अदायगी के पश्चात दूसरे सत्र के कार्यक्रम में आयोजित कवि सम्मेलन में गीतकार रामा मौसम ने “मौजे सागर का क्या है भरोसा, आज एक बेगाना रहेगा”, “मुस्कुराए की जिद है हमारी, जीने का बहाना रहेगा” गीत गाकर श्रोताओं की जबरदस्त वाह वाही लूटी। कवयित्री प्रगति शर्मा ने “जिगर से जिगर की मुलाकात सोचें, नया साल आया है नहीं बात सोचों” एक जैसी मुक्तक छंदों को सुनाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी।

समारोह में भोजपुरी फिल्म के निदेशक एवं रंगकर्मी विश्वनाथ पोद्दार ने बखरी की गाथा सुनाकर सबका मन मोह लिया। अन्य कवियों में चंद्रभूषण ठाकुर, रामनंदन अज्ञानी, विजय पासवान, मनोज मंजय ने कविता पाठ पढ़कर पितामह को श्रद्धा सुमन अर्पित की। समारोह में बैजनाथ केसरी, शिक्षिका रुक्मिणी देवी आदि लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता दानेश्वर प्रसाद तथा संचालन राजीव नंदन ने किया।

सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल,बखरी में त्रिदिवसीय खेलकूद वार्षिक प्रतियोगिता प्रारंभ

सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल,बखरी में त्रिदिवसीय खेलकूद वार्षिक प्रतियोगिता प्रारंभ

बेगूसराय बखरी: सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल,बखरी में त्रिदिवसीय खेलकूद वार्षिक प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल-निदेशक दानेश्वर यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेगुसराई के वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि अशांत भोला मंचासीन थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गजलकार डॉ० रामा मौसम मौजूद थे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, स्कूल निदेशक एवं स्कूल-प्राचार्या श्रीमति नैना शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

संस्कृत-शिक्षक रमानंदन ‘अज्ञानी’ रचित स्वागत-गीत गाकर सोनम पाठक,श्वेता भारती,प्रियंका कुमारी,कोमल कुमारी एवं स्नेहा प्रिया,ने अतिथियों का स्वागत किया। वही अपने स्वागत भाषण में स्कूल-निदेशक दानेश्वर यादव ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल छात्र-छात्राओ की मेघा विकसित होती है,वरन उनके बीच भाईचारा की भावना भी विकसित होती है। मुख्य-अतिथि अशांत भोला ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिषक निवास करता है। अतः बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बहुत जरूरी है। विशिष्ट अतिथि गजलकार डॉ० रामा मौसम ने छात्र-छात्राओ के बीच एक बड़ी ही रोमांचक गीत ‘मोहब्बत के परिंदो को खुला आकाश दे देना ……….’ गाकर तालियाँ बटोरीं।

खेलकूद प्रभारी राजेश कुमार ने इस अवसर यह घोषणा किया कि 6 जनवरी,7 जनवरी एवं 8 जनवरी को होने वाले इस त्रिदिवसीय खेलकूद में सैकरेस,रिभर्ष रेस,100 मी० दौड़,कैरम प्रतियोगिता,शतरंज प्रतियोगिता,लूडो प्रतियोगिता, ऊँची कूद, लंबी कूद, सैक फाइटिंग सहित लगभग 20 – 25 तरह की प्रतियोगिताएँ आयोजित हैं। चयनित छात्र-छात्राओं को समापन दिवस में पुरस्कृत किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत कुमार, अनिल कुमार चौधरी, रश्मिता राज, तन्वी कपूर, वंदना विधु, स्कूल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार, गणेश कुमार, मौशमी सिंह, रितेश कुमार, पुष्कर परितोष, धीरेन्द्र कुमार, साधना कुमारी, ख़ुशी भारती, आशा रानी, मोहिनी रस्तोगी, अरविन्द कुमार, कुणाल सिंह, अभिमन्यु कुमार, राजा कुमार, आयुष कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच संचालन संस्कृत शिक्षक राम ननदान अज्ञानी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या नैना शर्मा ने किया।

जेएनयू विवाद : AVBP ने किया वामपन्थ का पुतला दहन

AVBP ने किया वामपन्थ का पुतला दहन किया

बेगूसराय: जेएनयू में हुए हिंसा के खिलाफ प्रतिरोध मार्च जीडी कॉलेज कैम्पस से मुख्य द्वार होते हुए निकाला गया। वामपंथी होश में आओ, रेड टेरर मुर्दाबाद , जेएनयू में लोकतंत्र की हत्या नहीं सकेंगे,कश्मीर हो या गोवाहाटी अपना देश अपनी माटी इत्यादि नारे लगाते हुए वामपंथी का पुतला दहन किया गया। इसका नेतृत्व जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार ने किया।

इस मौके पर प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार से कोंग्रेस,आप,शिवसेना जैसे पार्टी के नेताओं को अपना नाम चमकाने के लिए अनाप शनाप बोल रहे है उनको दो महीना से ये नहीं दिख रहा था कि जेएनयूएसयू फीस वृद्धि के नाम पर आंदोलन को सत्ता और विपक्ष का रूप देकर राजनीति की दुकान चला रहे थे जिसमें आम छात्र छात्राओं को भी फजीहत उठानी पड़ी ।

तब किसी भी राजनीतिक पार्टी को ये नहीं दिख रहा था कि जेएनयू के छात्र त्रस्त थे । जब अभाविप ने इस चीज का विरोध किया तो उल्टे वामपंथी उग्रवादियों के द्वारा हमला कर दिया गया और इस हमले में अभाविप के दो दर्जन छात्रों को गम्भीर चोटें आयी है इस मौके पर नगर मंत्री शिवम कुमार एवम छात्रसंघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार ने एकस्वर में सरकार से मांग किया है कि उच्चस्तरीय जांच हो जिसमें कई सफेदपोश लोगों का काला कृत्य और देशविरोधी कृत्य देश के सामने आएगा ।

इस मौके विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आजाद कुमार एवम एनएसएस प्रमुख राहुल कुमार ने कहा कि देश के अंदर कुछ ऐसे तत्व काम कर कर रहे है जिनको देश के अंदर माहौल खराब करने में मजा आता है जब सीएए पर दाल नहीं गली तो कैम्पस के अंदर खुद पर प्रायोजित हमले करवाकर ।

एविभिपी को बदनाम करने की साजिश है लेकिन कल शाम कई ऐसे वीडियो आये जिसमें वामपंथी कार्यकर्ता हमला करते देखे जा रहे हैं इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मृत्युन्जय गोलू, नगर सह मंत्री नीतीश कुमार, सुनील कुमार,राहुल कुमार,प्रियांशु कुमार,अजित कुमार,आदित्य कुमार, आनंद कुमार,दिव्यम

मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा 22 जनवरी को आयोजित होगा वृहत् स्वच्छता अभियान

मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा 22 जनवरी को आयोजित होगा वृहत् स्वच्छता अभियान

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच स्वच्छता अभियान के प्रांतीय संयोजक मोहित अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलकर उन्हें …

Read more

एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए सांसद गिरिराज ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए सांसद गिरिराज ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

बेगूसराय बखरी : क्षेत्र की समस्याओं को त्वरित निष्पादन के लिए तत्पर केन्द्रीय मंत्री व बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को प्रत्र लिखकर यथोचित कारवाई मांग की है। अपने पत्र में मंत्री श्री सिंह ने भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष कुंदन कानू के द्वारा दिए गए मांग की चर्चा करते हुए ट्रेन नंबर 15284 एनजीपी एक्सप्रेस की ठहराव की सलौना स्टेशन पर करने की बात की है।

विदित हो कि भाजपा नेता कुंदन कानू ने कुछ दिनों पहले सांसद को आवेदन देकर सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के पहल करने की मांग थी। जिसमें उन्होंने लिखा है कि सलौना स्टेशन समस्तीपुर खगड़िया भाया हसनपुर रेलखंड का महत्वपूर्ण स्टेशन है जो बखरी अनुमंडल व बखरी विधानसभा का मुख्यालय भी है। जो तीन जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया का केन्द्र बिन्दु है। जो स्टेशन से पांच से बारह किलोमीटर के दायरे में हैं। यहां से समस्तीपुर के बिथान प्रखंड व उजान, खगड़िया के अलौली प्रखंड, बेला व हरिपुर तथा स्टेशन से बाहर किलोमीटर की दूरी पर केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पैतृक गाँव शहरबन्नी है जहां से हजारों लोगों यात्रा करने के लिए प्रत्येक दिन सलौना स्टेशन आते हैं।

जबकि बखरी अनुमंडल मुख्यालय के गढ़पुरा व नावकोठी प्रखंड के सीमावर्ती वासियों के लिए एकमात्र सलौना स्टेशन ही साधन है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस अत्यंत पिछड़े इलाके से हजारों मजदूरों का रोजगार देश के विभिन्न राज्यों यथा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, आसाम, गोहाटी आदि जगहों पर हैं। जहाँ आनें जाने के लिए लोगों को खगड़िया या समस्तीपुर या फिर बरौनी जाना पड़ता है जिससे इन्हें शारीरिक व आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है।

सबसे अधिक राजस्व देने वाला सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं रहने से बखरी व इसके आसपास के यात्रियों को भारी परेशानी व फजीहत का सामना करना पड़ता है। इस कड़ी में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा पहल किया जाना लोगों के लिए आशा के किरण जैसी लग रही है, जिसके परिणाम निकट भविष्य में दिखने को मिलेगा कि मोदी सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री गिरिराज सिंह सलौना स्टेशन की अबतक की गयी उपेक्षा को कैसे दूर करते हैं।

फिलहाल मंत्री गिरिराज सिंह के इस पहल पर आभार प्रकट करते हुए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व लोगों ने भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष कुंदन कानू साधुवाद व बधाई दी है।