जेएनयू विवाद : AVBP ने किया वामपन्थ का पुतला दहन

बेगूसराय: जेएनयू में हुए हिंसा के खिलाफ प्रतिरोध मार्च जीडी कॉलेज कैम्पस से मुख्य द्वार होते हुए निकाला गया। वामपंथी होश में आओ, रेड टेरर मुर्दाबाद , जेएनयू में लोकतंत्र की हत्या नहीं सकेंगे,कश्मीर हो या गोवाहाटी अपना देश अपनी माटी इत्यादि नारे लगाते हुए वामपंथी का पुतला दहन किया गया। इसका नेतृत्व जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार ने किया।

इस मौके पर प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार से कोंग्रेस,आप,शिवसेना जैसे पार्टी के नेताओं को अपना नाम चमकाने के लिए अनाप शनाप बोल रहे है उनको दो महीना से ये नहीं दिख रहा था कि जेएनयूएसयू फीस वृद्धि के नाम पर आंदोलन को सत्ता और विपक्ष का रूप देकर राजनीति की दुकान चला रहे थे जिसमें आम छात्र छात्राओं को भी फजीहत उठानी पड़ी ।

तब किसी भी राजनीतिक पार्टी को ये नहीं दिख रहा था कि जेएनयू के छात्र त्रस्त थे । जब अभाविप ने इस चीज का विरोध किया तो उल्टे वामपंथी उग्रवादियों के द्वारा हमला कर दिया गया और इस हमले में अभाविप के दो दर्जन छात्रों को गम्भीर चोटें आयी है इस मौके पर नगर मंत्री शिवम कुमार एवम छात्रसंघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार ने एकस्वर में सरकार से मांग किया है कि उच्चस्तरीय जांच हो जिसमें कई सफेदपोश लोगों का काला कृत्य और देशविरोधी कृत्य देश के सामने आएगा ।

इस मौके विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आजाद कुमार एवम एनएसएस प्रमुख राहुल कुमार ने कहा कि देश के अंदर कुछ ऐसे तत्व काम कर कर रहे है जिनको देश के अंदर माहौल खराब करने में मजा आता है जब सीएए पर दाल नहीं गली तो कैम्पस के अंदर खुद पर प्रायोजित हमले करवाकर ।

एविभिपी को बदनाम करने की साजिश है लेकिन कल शाम कई ऐसे वीडियो आये जिसमें वामपंथी कार्यकर्ता हमला करते देखे जा रहे हैं इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मृत्युन्जय गोलू, नगर सह मंत्री नीतीश कुमार, सुनील कुमार,राहुल कुमार,प्रियांशु कुमार,अजित कुमार,आदित्य कुमार, आनंद कुमार,दिव्यम