सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल,बखरी में त्रिदिवसीय खेलकूद वार्षिक प्रतियोगिता प्रारंभ

बेगूसराय बखरी: सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल,बखरी में त्रिदिवसीय खेलकूद वार्षिक प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल-निदेशक दानेश्वर यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेगुसराई के वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि अशांत भोला मंचासीन थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गजलकार डॉ० रामा मौसम मौजूद थे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, स्कूल निदेशक एवं स्कूल-प्राचार्या श्रीमति नैना शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

संस्कृत-शिक्षक रमानंदन ‘अज्ञानी’ रचित स्वागत-गीत गाकर सोनम पाठक,श्वेता भारती,प्रियंका कुमारी,कोमल कुमारी एवं स्नेहा प्रिया,ने अतिथियों का स्वागत किया। वही अपने स्वागत भाषण में स्कूल-निदेशक दानेश्वर यादव ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल छात्र-छात्राओ की मेघा विकसित होती है,वरन उनके बीच भाईचारा की भावना भी विकसित होती है। मुख्य-अतिथि अशांत भोला ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिषक निवास करता है। अतः बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बहुत जरूरी है। विशिष्ट अतिथि गजलकार डॉ० रामा मौसम ने छात्र-छात्राओ के बीच एक बड़ी ही रोमांचक गीत ‘मोहब्बत के परिंदो को खुला आकाश दे देना ……….’ गाकर तालियाँ बटोरीं।

खेलकूद प्रभारी राजेश कुमार ने इस अवसर यह घोषणा किया कि 6 जनवरी,7 जनवरी एवं 8 जनवरी को होने वाले इस त्रिदिवसीय खेलकूद में सैकरेस,रिभर्ष रेस,100 मी० दौड़,कैरम प्रतियोगिता,शतरंज प्रतियोगिता,लूडो प्रतियोगिता, ऊँची कूद, लंबी कूद, सैक फाइटिंग सहित लगभग 20 – 25 तरह की प्रतियोगिताएँ आयोजित हैं। चयनित छात्र-छात्राओं को समापन दिवस में पुरस्कृत किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत कुमार, अनिल कुमार चौधरी, रश्मिता राज, तन्वी कपूर, वंदना विधु, स्कूल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार, गणेश कुमार, मौशमी सिंह, रितेश कुमार, पुष्कर परितोष, धीरेन्द्र कुमार, साधना कुमारी, ख़ुशी भारती, आशा रानी, मोहिनी रस्तोगी, अरविन्द कुमार, कुणाल सिंह, अभिमन्यु कुमार, राजा कुमार, आयुष कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच संचालन संस्कृत शिक्षक राम ननदान अज्ञानी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या नैना शर्मा ने किया।