डिग्री काॅलेज बखरी की मांग को लेकर सदन में उठायेंगे मुद्दा :विधान पार्षद रजनीश कुमार

डिग्री काॅलेज बखरी की मांग को लेकर सदन में उठायेंगे मुद्दा :विधान पार्षद रजनीश कुमार

बखरी, बेगूसराय : “डिग्री काॅलेज” बखरी के जन-सामान्य की स्वाभाविक मांग है, डिग्री कालेज की कमी के कारण बखरी के युवाओं की तरुणाई शैक्षणिक रूप से पिछड़ रहे है, विद्यार्थी परिषद सहित कई संस्थाओं ने डिग्री कालेज हेतु आन्दोलन किया है और कर रहे हैं। हम यहाँ की युवा शक्ति को मध्य विद्यालय बखरी के शताब्दी समारोह के इस मंच से आश्वस्त करते हैं कि 2020 में बखरी में डिग्री कालेज खुलेगा। इसकी लड़ाई बिहार सरकार से सदन से लेकर सड़क तक हम लड़ेंगे। उपरोक्त बातें बिहार विधान मंडल में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक विधान पार्षद रजनीश कुमार ने शताब्दी समारोह के सामारोप सत्र को संबोधित करते हुए कही।

श्रीकुमार ने कहा कि बखरी विकास के सरकारी पैमाने पर जरूर पिछड़ा है, किन्तु यहाँ के श्री विश्वबन्धु पुस्तकालय, उजान बाबा स्थान, मध्य विद्यालय बखरी जैसे धरोहरों ने सामाजिक, सांस्कृतिक रूप से बखरी को आगे किया है। मौके पर विधान पार्षद द्वारा शताब्दी समारोह के विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

समारोह सत्र का संचालन स्थानीय पार्षद नीरज नवीन कर रहे थे, जबकि इस सत्र में कला संस्कृति से जुड़े शैलेश महाजन, पार्षद सिधेश आर्य, प्रवीण कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अमरनाथ केसरी, अमरनाथ पाठक, चन्द्रजीत यादव, दिलीप चौरसिया, कृष्णा पोद्दार, साहेब सिंह, कुन्दन कानु, विनोद राम, अरूण कुमार सिंह, सी ए कैलाश जालान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस पर कृष्णदेव राय को किया सम्मानित

विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस पर कृष्णदेव राय जी को किया सम्मानित

बेगूसराय बखरी : एक कृषि प्रधान देश में किसान का दर्जा शायद भगवान तुल्य होता है. हरियाली की चादर समेटे नीले अंबर तले उन खेतों में सोने की तरह चमकतीं गेहूँ व धान की बालियाँ एक अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य का दृश्य प्रस्तुत करती हैं. उक्त बातें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मौके पर आयोजित राष्ट्रीय किसान दिवस को संबोधित करते हुए विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डा रमण कुमार झा ने कहा।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त श्री राय को बनाया स्टेट डायरेक्टर ऑफ एग्रीकल्चर डेवलपमेंट, बिहार

इस अवसर पर कृषि मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, इंटरक्राॅपिंग कृषि के जनक, इनोवेटिव किसान श्री कृष्णदेव राय को विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा कृषि के क्षेत्र में वैज्ञानिक व आधुनिक तरीके से अध्ययन के लिए स्टेट डायरेक्टर-एग्रीकल्चर डेवलपमेंट, बिहार के पद पर मनोनयन किया गया.

इस दिशा में विपरीत परिस्थतियों व कम लागत में कृषि आय को बढाकर क्षेत्र में एक अलग मुकाम पाने के लिए ट्रस्ट के चेयरमैन डाॅ0 रमण कुमार झा के द्वारा शाॅल व मिथिला पाग से सम्मानित किया गया. इस अवसर ट्रस्ट के सदस्य बिनोद शर्मा, कविराज शर्मा, अभिषेक पोद्दार, गौतम सिंह राठौर, राजन आदि मौजूद थे.

अभिभावकों को बच्चों पढ़ाने में सहयोग करने की जरूरत-सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार

अभिभावकों को बच्चों पढ़ाने सहयोग करने की जरूरत-सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार

बखरी बेगूसराय : गुरु शिष्य परंपरा का साक्षी मध्य विद्यालय बखरी में सौवें स्थापना दिवस पर शताब्दी समारोह का आयोजन होना अपने पूर्वजों का सम्मान है जो हमारे पूर्वजों के संस्कार का प्रकटीकरण है। उक्त बातें मध्य विद्यालय बखरी के शताब्दी समारोह के अंतिम दिन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कही है। अपने संबोधन में विद्यालय को अनुभूतियों का पर्याय कहा जो सौ वर्षों के शिक्षण जीवन का प्रेरणा है।

शिक्षा पर चर्चा करते हुए बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के बजट पर अधिक खर्च करने के बाद भी शैक्षणिक माहौल चुनौती मना है। गाँव गाँव शिक्षा को पहुंचाया है। सिर्फ बेगूसराय 70532 पिछड़े बच्चों को छात्रवृत्ति दिया गया है। करोड़ों रूपये की छात्रवृत्ति पढने के लिए दी जाती है ताकि शिक्षित बिहार का निर्माण हो सके। अभिभावकों को बच्चों पढ़ाने सहयोग करने की जरूरत है क्योंकि अब जेवर बेचने के लिए जरूरत नहीं, सरकार उच्च शिक्षा के लिए पैसा दे रही है।

पढ़ने के लिए जमीन बेचना, सूद लेना पुरानी बात हो गयी है। बिहार सरकार योजना चला रहा है जिसमें 19570000 खर्च हो रहा है। बेगूसराय के लोगो ने अधिक लाभ उठाया है, जिसके लिए बेगूसराय जिला के निवासी धन्यवाद के पात्र हैं।

संसाधन का रोना नहीं रोना है, सिस्टम से आइये सुविधा मिलेगी। शिक्षा के विकास के लिए बिहार सरकार तत्पर ताकि समाज के अंदर मिल्लत का माहौल पैदा हो। पढ़ने पढ़ाने में समय लगता है विश्वास रखे सफलता मिलेगी। नयी पीढ़ी को चुनौती स्वीकार कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और सकारात्मक सोच के साथ विकास में भागीदारी बनिये। न्यायालय के रोक के कारण शिक्षक बहाली रुकी थी जो अब शुरू हो रही है।

नियोजित शिक्षकों का जो मामला है उन्हें भी सम्मान बिहार सरकार देगी। मैं प्रयास करूँगा की एक वकील तरह सरकार से बखरी व यहाँ के शिक्षा का पक्ष सरकार के समक्ष रखेगे तथा यहाँ के विकास को आगे ले जायेंगे। विद्यालय प्रबंधन प्रतिभाओं को सम्मानित करे तथा संविधान की प्रस्तावना बच्चों को पढ़ाये। शताब्दी समारोह के लिए सरकार से विशेष अनुदान दिलवाने के लिए सरकार से बात करेंगे। विद्यालय में बच्चों के लिए चापाकल व शौचालय की व्यवस्था की गयी है।

स्नातक निकाय के विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी ने डिग्री काॅलेज पर चर्चा करते हुए लोगों से जमीन लोगों को देनी की मांग की क्योंकि यह सरकार के बस में नहीं है। प्लस टू की पढ़ाई के लिए कोड आवंटित है, अगले सत्र में पढाई होगी। जल जीवन हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाने की अपील की तथा विद्यालय में 100 जोड़ा बेंच डेस्क देने की घोषणा की।

कार्यक्रमी के अध्यक्ष बखरी के विधायक उपेन्द्र पासवान ने मंत्री के समक्ष डिग्री काॅलेज व इंटर की पढ़ाई का मुद्दा उठाया तथा अनुमंडल के 25 वर्ष के बाद भी विकास से पिछड़ा बखरी अनुमंडल में न्यायालय, अनुमंडल स्तरीय अस्पताल, नगर पंचायत है मगर प्लस टू विद्यालय नहीं होने की बात कर पहल करने की मांग की। उन्होंने मध्य विद्यालय बखरी में शताब्दी द्वार निर्माण की घोषणा भी की।

भुमि दाता के बंसज दिलीप कुमार सिंह को सम्मानित करने साथ ही विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र चतुरानन्द ठाकुर, विष्णुदेव मालाकार, दिग्विजय प्रसाद सिंह, वनारसी साहु, नन्दलाल पंडित, विशेश्वर साह, सुजीव कुमार संयाल, अनुरूध केसरी, कैलास जालान , मुकेश केसरी, शैलेस महाजन, सम्पूर्णानन्द , मनोरंजन वर्मा, शिव सहनी ,मुकेश राय, प्रो रविन्द्र राकेश, विश्वनाथ केशरी को सम्मानित किया गया।

समारोह में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, कुन्दन कुमार आदि ने भाग लिया

कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ पाठक के द्वारा किया गया तथा स्वागत भाषण पार्षद व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज नवीन ने किया, धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र पासवान ने किया। अंत में शिक्षा समिति के सचिव द्वारा पांच वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में एसडीपीो ओम प्रकाश, प्राशासनिक पदाधिकारी अमरनाथ केसरी, बीएड कॉलेज के राधा कृष्ण सिंह, छपरा विश्वविद्यालय के इतिहास प्रोफेसर विधान चन्द्र भारती, मनोज कुमार को बुके, मोमेनटो तथा चादर देकर सम्मानित किया गया है। मौके पर पुर्व मुख्य पार्षद सरिता साहू, मनोरंजन वर्मा, विष्णुदेव मालाकार,मनोहर केसरी, केदार केसरी, आनन्द चन्द्र झा, प्रेम किशन केसरी, प्रेम कुमार साहु, दशरथ राय, महादेव केसरी, संतोष साह, जयजय यादव,सुभाष सिंह, विश्वनाथ यादव, बबन पासवान, एचएम सुरेन्द्र कुमार, कृष्णा पोद्दार, सुमन सिंह आदि उपस्थित थे।

मंच के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने हुए रवाना

मंच के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने हुए रवाना

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन सुल्तानगंज में 21 सितंबर से होगा। इसमें प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत खंडेलिया महामंत्री संगीता बाजोरिया के अलावा राज्य के 49 शाखा के अध्यक्ष,सचिव ,प्रांतीय पदाधिकारी व विशिष्ट आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे। यह जानकारी बखरी बाजार शाखा सचिव गौरव टिवड़ेवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि युवा मंच में भारत भर में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे अंगदान, स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान शिविर एवं तरह तरह के सामाजिक कार्यक्रमों पर चर्चा होगी इसके साथ ही साथ संगठन विस्तार को लेकर समीक्षा की जाएगी उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को खुला अधिवेशन का आयोजन होगा इसमें सभी सदस्य संगठन की मजबूती व विभिन्न योजनाओं को लेकर अपनी अपनी राय रखेंगे एवं प्रांतीय सभा में सत्र 2018-19 के दौरान बेहतर कार्य करने वाले के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया जाएगा ।

इस अधिवेशन में भाग लेने हेतु शाखा अध्यक्ष रंधीर तुलस्यान, प्रांतीय संयोजक मोहीत अग्रवाल, निखिल बजाज, दीपक सुल्लतानिया के साथ करीब 10 प्रतिनिधि रवाना होंगे। विदित हो कि पूर्व में भी बखरी बाजार शाखा ने सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए प्रान्त व राष्ट्र स्तर में कई पुरुष्कार बखरी बाजार शाखा ने जीते है और उमीद है कि इस बार भी ये सिलसिला जारी रहेगा। इस समेलन हेतु शाखा के पूर्व अध्यक्षों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

शिक्षक व सामाजिक संस्था ने किया दोनों किडनी फ़ेल गुड्डू के वृद्ध परिजनों की मदद

शिक्षक व सामाजिक संस्था ने किया दोनों किडनी फ़ेल गुड्डू के वृद्ध परिजनों की मदद

बखरी, बेगूसराय : दोनों किडनी फेल होने से जिंदगी, मौत और गरीबी के बीच जंग लड़ रहा घाघड़ा मध्य विद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र गुड्डू के असहाय व निराश्रित बीमार परिजनों की सुध स्थानीय मध्य विद्यालय घाघड़ा के शिक्षक वसंत कुमार ने अपने विद्यालय के बाल संसद के प्रतिनिधियों के साथ जाकर ली। लाचार व असहाय गुड्डू की वृद्ध दादी खुद कई रोगों से पीड़ित होने के बावजूद अपने पोते की बिगड़ रहे हालत के लिए लगातार विलाप करती रहती है।

अभिनव के पहल सचिव व शिक्षक वसंत कुमार ने डॉक्टर विशाल केशरी के सहयोग से कई बीमारियों से ग्रसित वृद्ध गुड्डू की दादी को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई। साथ ही शिक्षक ने उनके लिए आवश्यक दवाईयां, कंबल, शॉल व अन्य ऊनी कपड़े व ठंड से बचाव हेतु उलाव की व्यवस्था वृद्ध दंपत्ति के लिए की । उपस्थित बाल संसद व अन्य प्रतिनिधि बच्चों को सामाजिकता एवं मानवीयता के गुणों को आत्मसात करने की जरूरत बताते हुए कहा कि असहाय लोगों को सहयोग व सेवा करना मानवीय धर्म है।

अपनी सीमा और सामर्थ्य भर थोड़ी –

थोड़ी पीड़ित मानवता की सेवा करना सबों का नैतिक फर्ज है। वहीं मौके पर उपस्थित शिक्षक सज्जन सदा व तहज़ीब आलम ने कहा कि विद्यार्थीयों में सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूकता लाने व मानवता के भाव का विकास करने के उद्देश्य से उन्हें गुड्डू के घर ले जाकर बच्चों के हाथों से ऊनी कपड़े व अन्य सामान वृद्ध दंपत्ति को प्रदान कर प्रेरित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार व सभी शिक्षक, अभिनव पहल अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक प्रमोद केशरी, श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष प्रेम किशन मन्नू, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रंधीर तुलस्यान, डॉक्टर विवेक केशरी, निकेत सिंह, सुमित केशरी,संजीव रजक, जितेंद्र जिज्ञासु, मनीष गुप्ता, प्रमोद पंडित, बखरी विकास क्लब के संजीत साह आदि ने ऐसे प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अन्य सभी के लिए प्रेरक है। उन्होंने बच्चों के प्रति अपने जवाबदेहियों को पूरा करते हुए बच्चों को नवाचार में शामिल कर सामाजिकता को एक नया आयाम दिया है।

उल्लेखनीय है कि जिंदगी और मौत के बीच बेबसी की जिंदगी जी रहा गरीब गुड्डू फिलहाल स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर पीएमसीएच के इमर्जेंसी वार्ड में ईलाजरत है।

ट्रेन में ब्लेड मार महिला की पर्स चोरी

ट्रेन में ब्लेड मार महिला की पर्स चोरी

बेगूसराय बखरी : समस्तीपुर से सहरसा जाने वाली ट्रेन नंबर 63348 में चोरों ने ब्लेड मार पर्स गायब कर दिया। रोती बिलखती महिला ने बताया कि वे अपनी मायेके से आ रही थी, अंगारघाट स्टेशन पर ट्रेन पकड़ी और पहरजा हाल्ट पर उतरकर बेगूसराय के कल्याणपुर गाँव जाती, मगर सलौना स्टेशन पहुंचने से पहले ही चोरों ने उसके झोला को ब्लेड मार कर मेरा पर्स उड़ा लिया है। पर्स में एक हजार रूपये, बैंक ऑफ बड़ौदा का दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा गोदी बैठें एक वर्षीय बच्चे का दवाई का पुर्जा था।

NRC बिल के खिलाफ एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिरोध मार्च

एनआरसी-बिल-के-खिलाफ-एआईएसएफ-कार्यकर्ताओं-ने-किया-प्रतिरोध-मार्च

बेगूसराय बखरी एआईएसएफ के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने NRC बिल के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने निबंधन कार्यालय के समीप बीच सड़क पर टायर जलाकर आवागमन ठप कर दिया। वहीं अंबेदकर चौक पर प्रदर्शन दौरान पुलिस के साथ एआईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने उनको रोकते हुए गाली गलौज किया।

जिसके बाद हो हंगामा शुरू हो गया। एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने वहीं सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन बैठे विधायक उपेंद्र पासवान से पुलिस के गलत रवैये के बाबत हस्तक्षेप करने की बात कही। लेकिन विधायक ने इससे इन्कार कर दिया। इसको लेकर छात्रों ने विधायक के खिलाफ भी नाराजगी जताई। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बखरी थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

बेगुसराय NRC व CAA के विरोध में बिहार बंद, अन्य विपक्षी दलों ने किया समर्थन

बखरी, बेगुसराय। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आहूत बिहार बंद के दौरान शनिवार को सैंकड़ो बंद समर्थकों ने एनआरसी व सीएए के विरोध में जुलूस निकाला. बंदी की घोषणा को लेकर बखरी की अधिकांश दुकाने खुली रही. वहीं खुली दुकाने में से कुछ जुलूस को देखते ही स्वतः बंद हो गई, जो जुलूस के जाने के बाद पुनः खुल गई। राजद, कांग्रेस, जाप, हम पार्टी के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाज़ार से जुलूस निकाल कर पुरानी बैंक चौक, पुरानी दुर्गा स्थान, सेन्ट्रल बैंक चौक, थाना चौक, फरकिया बस स्टैंड आदि का का भ्रमण करते हुए एनआरसी व सीएए को वापस लो का नारा लगाया.

बंद समर्थकों ने केंद्रीय व बिहार सरकार के द्वारा कला कानून के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए बखरी के अंबेदकर चौक, रामपुर चौक, बगरस, राटन, परिहारा, गंगरहोर चौक सहित विभिन्न चौराहों पर वाहनों को लगाकर सड़क को जाम कर दिया. जुलूस का नेतृत्व राजद विधायक उपेंद्र पासवान कर रहे थे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, मनोहर केसरी, राजाराम रजक, बबन पासवान, प्रवीण कुमार, रजाउर रहमान, अनिता चौधरी, जनार्दन यादव, कांग्रेस के कमलेश कुमार कंचन आदि कर रहे थे. बंद के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से गस्ती करती रही है।

वही NRC के विरोध में राजद के बंद के समर्थन में शनिवार को मल्हीपुर चौक पर नेशनल हाइवे 31 पर मुस्लिम समुदाय के युवकों व थर्मल बस स्टैंड स्थित शक्र चौक पर राजद कार्यकर्ताओ ने किया सड़क जाम, केंद्र सरकार के जमकर की नारेबाजी।

सौवें वर्ष में भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है मध्य विद्यालय बखरी : पार्षद नीरज नवीन

सौवें वर्ष में भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है मध्य विद्यालय बखरी : पार्षद नीरज नवीन

बखरी, बेगूसराय। स्थापना के एक सौ साल पूरा करने वाली बखरी अनुमंडल का गौरवशाली मध्य विद्यालय बखरी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार ज्योति जला रही है। इस विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण अन्य विधालय से बेहतर है, किन्तु शिक्षकों की कमी का दंश इस विद्यालय के शैक्षणिक गतिशीलता को मन्द कर रहा है।उपरोक्त बातें बेगूसराय के जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिक्षकों की समस्या को अंकित करते हुए क्षेत्रीय पार्षद, शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता नीरज नवीन ने कही है।

अपने पत्र में नगर पार्षद नीरज नवीन ने कहा है कि वार्ड 15 अवस्थित इस विद्यालय में कुल 814 छात्र नामांकित है, जिसमें औसतन प्रतिदिन 500 से 600 छात्र अध्ययन के लिए विद्यालय नियमित तौर पर आते है,जबकि पदस्थापित शिक्षकों की संख्या मात्र आठ है, ऐसे में विद्यालय में वर्ग संचालन कठिनाईयों से भरा होता है। वहीं नगर पंचायत बखरी में कई विद्यालय हैं, जहां छात्रों के अनुपात शिक्षकों की संख्या अधिक है उदाहरण स्वरूप उर्दू मकतब विद्यालय में कुल नामांकित छात्र 208 के विरूद्ध 80 से 90 छात्र प्रतिदिन उपस्थित रहते हैं

जबकि यहाँ पदस्थापित शिक्षकों की संख्या 10 है। बखरी के इस विद्यालय से कम से कम 5 शिक्षकों को स्थापना के शताब्दी वर्ष पूरा कर चुके मध्य विद्यालय बखरी में प्रतिनियोजित कर शिक्षकों की कमी पूरा करने की मांग जिलाधिकारी एवं नियोजन प्राधिकार से स्थानीय पार्षद ने की है।

अंचल प्रशासन द्वारा दखल दिहानी कराया गया

अंचल प्रशासन द्वारा दखल दिहानी कराया गया

बखरी (बेगुसराय) बखरी अंचल व थाना पुलिस ने शुक्रवार को दखलदिहानी कार्य को सम्पन्न कराया. सीओ कृष्ण मोहन कुमार के …

Read more