टैगोर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बखरी में मना क्रिसमस डे

टैगोर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बखरी में मना क्रिसमस डे

बखरी,बेगूसराय: टैगोर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल घाघड़ा में क्रिसमस डे उमंग व उल्लास से मनाया गया. विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया. इसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. त्योहार को मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को त्योहारों के महत्व से अवगत करना तथा भगवान ईसा मसीह के जीवन के बारे में जानकारी देना था. क्रिसमस ट्री को घंटियों, स्टार, बॉल्स आदि से अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया.

विद्यालय के सभी बच्चों ने स्टार,फ्रलॉवर,बैल्स व सैंटा बनाकर अपनी-अपनी प्रसन्नता प्रकट की.वही स्कुल के प्राचार्य मोहम्मद रहीस ने कहा कि हमें प्रभु ईसा मसीह के जीवन से प्ररेणा लेकर अपने जीवन में त्याग और समाज की भलाई के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए.

मौके पर सरपंच सरवन कुमार तांति,छात्र आकाश, चंदन कुमार, अजीत,अभिषेक ,रागनी, काजल, खुशबू, शिक्षक शोभित कुमार,सतीश कुमार पासवान, अनिता सिंहा सहित अन्य विद्यालय के छात्र छात्रा मौजुद थे. कार्यक्रम में बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया.जबकि बाजार के सेंट पॉल मॉडर्न स्कुल,स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल में भी क्रिसमस मनाया गया.

विभिन्न मामलों के चार अभियुक्त गिरफ्तार

विभिन्न मामलों के चार अभियुक्त गिरफ्तार

बखरी,बेगूसराय : बखरी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के नदैलघाट निवासी लाल वारंटी आमिर खलीफा के पुत्री मधु देवी,जयलख निवासी न्यायालय के नन बेलेबल वारंटी पन्ना लाल यादव के पुत्र फुलवा उर्फ जय जय राम यादव,करकौली निवासी रामरतन महतों के पुत्र रामनरेश महतो,वही बखरी थाना कांड संख्या 385/19 के नामजद अभियुक्त गंगराहो निवासी रामचंद्र चौधरी के पुत्र अभिरदीप चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

जो हाल झारखंड में रघुवर दास का हुआ वही हाल 2020 में बिहार में नीतीश कुमार का होने वाला है-तेज प्रताप

जो हाल झारखंड में रघुवर दास का हुआ वही हाल 2020 में बिहार में नीतीश कुमार का होने वाला है-तेज प्रताप

बिहार पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, “भाजपा के अहंकार की लंका में आग लगाने के लिए झारखंड के समस्त मतदाता बंधुओ को शुक्रिया। महागठबंधन के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अब झारखंड विकास की ओर अग्रसर होगा।”

वहीं, एक अन्य ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा, “लिखकर रख लीजिए जो हाल झारखंड में रघुबर दास का हुआ वही हाल 2020 में बिहार में नीतीश कुमार का होने वाला है।”

वहीं, लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय हेमंत! अनंत शुभकामनाएँ। असीम आशीष.. मनोकामना पूर्ण हुई। झारखंड की महान जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि अहंकार व पाखंड की राजनीति का हर जगह अवसान तय है। लगातार साझे संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथियों का भी बहुत धन्यवाद। जोहार झारखंड।”

गौरतलब है कि, झारखंड में झामुमो नीत महागठबंधन में कांग्रेस और राजद भी शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी और राजद उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की जीत को शानदार और जानदार बताते हुए इसपर प्रसन्नता व्यक्त की और इस जीत के लिए उक्त प्रदेश के समस्त अवाम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

झारखंड विधानसभा चुनावों के परिणामों से झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार बनना तय हो गया। 81 सदस्यीय विधानसभा के आए नतीजों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व में बने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट मिली है। वही, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सिर्फ 25 सीटों से संतोष करना पड़ा है। बता दें कि, राज्य में बहुमत का आंकड़ा 41 है।

बेगूसराय डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने विरोध प्रदर्शन

बेगूसराय डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने विरोध प्रदर्शन

बेगूसराय बखरी में डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने मंगलवार को सरकार द्वारा चौधरी कमिटी की रिपोर्ट को बार-बार एक्सटेंशन किए जाने का विरोध किया। संघ के जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल के नेतृत्व में डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने अनुमंडल कार्यालय के पास एक्सटेंशन की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार कि मंशा बिल्कुल ही गलत है।

जिस वजह से वह चौधरी कमिटी की रिपोर्ट को लागू करने के बजाए बार-बार एक्सटेंशन देकर मामले को लंबित रखना चाहती है।अनुमंडल कार्यालय बखरी में कार्यरत मंतोष कुमार यादव ने ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार 15 जनवरी 2020 के पूर्व रिपोर्ट लागू नहीं करती है तो संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को बाध्य होंगी।मौके पर कार्यपालक सहायक चंद्रमाला कुमारी, अरविंद पंडित, अमर कुमार, नीतीश कुमार, मुकेश कुमार के अलावे डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित हुए।

पप्पु यादव का मनाया गया जन्मदिन

पप्पु यादव का मनाया गया जन्मदिन

बखरी (बेगुसराय) बखरी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का 52 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पार्टी के बखरी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा गरीबों के असली मसीहा है. उन्होंने अपने जीवन में गरीबों एवं शोषित व पीड़ितों के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं.यही उनकी पहचान है.जिससे बिहार सहित पुरे भारत में एक अलग पहचान बना है.वही उपाध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा आने वाला कल निश्चित रूप से बिहार में पप्पू यादव की सरकार होगी और एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जाएगा.

जिसके लिए वह जाने जाते हैं.पार्टी जात पात की राजनीति नहीं करता है. हमेशा विकास करने की बात कर हर मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने का काम करते आ रहे हैं.जिला प्रवक्ता कैश आलम खान,संजय रजक,राम कुमार गुप्ता,राजकुमार उर्फ बालम, राजन यादव, इंग्लेश यादव, रितेश कुमार उर्फ दिलचन, मासूम अंसारी,विकास मालाकार,मुन्ना भाई,रामबाबू, हसीन खान,मिस्टर खान, तनवीर खान,जहीन खान, आसिफ खान,तौसीफ खान, शम्स ईनाम उर्फ चुन्ना,चंदन कुमार,दिलबर खान,टीनू खान,रंजीत कुमार,कुंदन कुमार,सोनू कुमार,पशुपति केसरी आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

विश्वबन्धु पुस्तकालय आम चुनाव में प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

विश्वबन्धु पुस्तकालयआम चुनाव में प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

बेगूसराय बखरी की शैक्षणिक व सामाजिक धरोहर श्री विश्वबन्धु पुस्तकालय में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना जीत का दावा करते हुए प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं , वही सोमवार को काफी गहमा-गहमी के बीच प्रत्याशियों ने निर्वाचन प्रभारी के समक्ष अपना प्रचा दाखिल किया।

नामांकन के दावेदार इस प्रकार है :-

अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार 

  1. भारत भूषण पोद्दार
  2. सीताराम केशरी
  3. डॉ॰ विशाल केशरी

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार 

  1. भारत भूषण पोद्दार
  2. कुन्दन कुमार केशरी
  3. जयशंकर जयसवाल

सचिव पद के उम्मीदवार 

  1. पवन कुमार सुमन
  2. आलोक कुमार

कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार 

  1. मुरारी टिवरिवाल

कार्यसमिति सदस्य के उम्मीदवार 

  1. अंकित सिंह
  2. राहुल कुमार
  3. दीपक सुलतानियाँ
  4. सचिन केशरी
  5. प्रिंस सिंह
  6. कविराज शर्मा
  7. मो शहीद अख़्तर 

इनसबो ने नें निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।

बखरी से युवक लापता, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

बखरी से युवक लापता, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

बखरी, बेगूसराय : बखरी थाना क्षेत्र के कामास्थान से एक युवक की लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. थाना को दिये आवेदन में लापता के पिता कृष्णदेव साह ने बताया की रविवार को दिन के गयारह बजे अपने दुकान पर पिता पुत्र बैठे थे. इसी बीच आवेदक ने अपने पुत्र को रिफाइन तेल लाने बाजार भेजा.युवक ने दुकान पर तेल रख दिया.जिसके बाद युवक दुकान से गायब मिला. आवेदन में बताया गया है कि अपने सभी सगे संबंधियों के यहां खोजबीन की गई.

लेकिन कही उसका अता पता चल सका.इधर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिये जाने की बात कही है.

राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित सप्ताह की शुरूआत

राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित सप्ताह की शुरूआत

गणित कठिन नहीं रोचक विषय है जो रूचिकर बनकर पढ़ने-पढ़ाने की जरूरत है : शिक्षक बसंत कुमार

बखरी, बेगूसराय: राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित सप्ताह की शुरूआत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घाघड़ा में की गई। विश्व के महानतम भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 133वीं जयंती पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक वसंत कुमार ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के युग में गणित की महत्ता काफी अधिक है, इसलिए इस विषय को रूचिकर बनाकर पढ़ने व पढाने की आवश्यकता है।रामानुजन का जीवन हमें प्रेरणा देता है उच्चतम डिग्रियाँ नहीं प्राप्त करने के बावजूद भी आत्मविश्वास एवं कठिन परिश्रम से शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावकारी कार्य किये जा सकते हैं।

हजारों प्रमेयों की खोज करने वाले रामानुजन को गणित से इतना लगाव था कि वह गणित में तो पूरे नंबर लाते थे, परंतु अन्य विषयों में फेल हो जाते थे।गणित शिक्षक सज्जन सदा व सुनील कुमार तथा तहज़ीब आलम ने कहा कि गणित कठिन नहीं, बल्कि सबसे रोचक विषय है।वहीं अभिनव पहल बखरी के द्वारा आयोजित गणित परिचर्चा में श्रीनिवास रामानुजन के साथ बिहार के विख्यात दिवंगत महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के योगदानों को याद किया गया।

अध्यक्ष प्रमोद केशरी व विश्वबंधु पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष प्रेम किशन मन्नू ने कहा कि महानतम गणितज्ञों में शुमार वशिष्ट नारायण सिंह व श्रीनिवास रामानुजन ने गणित के क्षेत्र में अपने महान कामों के जरिए भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया।परंतु यह अफसोस की बात है कि गणित जैसे रोचक विषय में सबसे अधिक बच्चे फैल हो जाते हैं।

गणित शिक्षक प्रेम कुमार गांधी, रूपेश कुमार व जितेंद्र जिज्ञासु ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन व वशिष्ठ नारायण द्वारा किए गए काम गणित के क्षेत्र में विश्व के महानतम गणितज्ञ गॉस, यूलर, आर्कमिडीज, न्यूटन आदि से किसी भी प्रकार से कम नहीं थे। वे संख्याओं से ऐसे खेलते थे, जैसे बच्चे गेंद से खेलते हैं ।

कार्यसमिति सदस्य दीपक रजक, विनोद विमलेश, प्रमोद पंडित, मो0 साजिद, रंधीर तुलस्यान, मनीष गुप्ता ने भारत के अन्य महान गणितज्ञ वरामिहिर, वशिष्ट भास्कर प्रथम, सुपर 30 फेम आनंद एवं पूर्व डीजीपी अभयानंद के गणित के क्षेत्र में योगदान की चर्चा की।

सामाजिक संस्था नव चेतना मंच की बैठक सम्पन्न,विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार,मानव श्रृंखला में लेगी भाग

सामाजिक संस्था नव चेतना मंच की बैठक सम्पन्न, विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार, मानव श्रृंखला में लेगी भाग

बेगूसराय बखरी : रविवार संध्या सामाजिक संस्था नव चेतना मंच की बैठक अध्यक्ष शरतचन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में सचिव राजेश राज ने सांगठनिक विस्तार समेत आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष राजीव कुन्नू ने महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित कार्यक्रमों पर जोर दिया। वहीं आगामी 19 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला में पूर्व की भांति संस्था अपने सामाजिक कर्तव्यों को निर्वाहित करेगा।

बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जनवरी 2020 से 15 दिवसीय खेलकूद एवं महिला शसक्तीकरण से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजिय किया जाय और संस्था के पुराने एवं सामाजिक स्तर पर समर्पित सदस्यों को सम्मानित किया जाय।

बखरी में क्रिकेट समाज को एकसूत्र में पिरोने वाला खेल रहा है, जिसे पुराने खिलाड़ियों के किस्से रोमांचित करते हैं। उनका लगाव हमेशा बखरी से रहा, वैसे खिलाड़ियों एवं वर्तमान बखरी क्रिकेट टीम के साथ एक फैंसी मैच का आयोजन भी नव चेतना मंच करेगी ताकि नए खिलाड़ियों को सीखने को भी मिले और पुराने खिलाड़ियों को अपनी विरासत से जुड़ाव बना रहे। बैठक में राजकिशोर एस पी, प्रमोद पथिक , रणजीत सिंह, मनोज चौधरी, मुकेश जोजो, रंजीत सोनी, मोहम्मद सऊद, मोहम्द तनवीर आदि मौजूद थे।

चिकित्सा पदाधिकारी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रो का निरिक्षण, अकर्मण्यता पर लगाई फटकार तो कुछ पर कार्यवाई

चिकित्सा पदाधिकारी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रो का निरिक्षण

बखरी, बेगूसराय : सरकार का काम है जन हितेषी योजनाओं को बनाकर उन्हें लागू करना, मगर जमीनी स्तर पर उन योजनाओं का क्रियान्वयन कराना पदाधिकारी का काम होता है और क्रियान्वयन कराने के बाद उन योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है इसको भी अधिकारी समय समय पर देखते रहते हैं।

जिससे उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके। इसी सिलसिले में आज सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बखरी की स्वास्थ्य टीम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम पी चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार और पिरामल फाउंडेशन के मनीष कुमार के साथ बखरी प्रखण्ड अंतर्गत स्वास्थ्य केंद रामपुर, स्वास्थ्य केंद्र लौछे, स्वास्थ्य केंद्र राटन और आयुष्मान भारत अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, परिहारा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में रामपुर और लोछे स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाया गया, डॉ एम पी चौधरी ने बताया कि यहाँ पर कार्यरत ANM सीमा कुमारी और उषा कुमरी का उक्त तिथि का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध किया जाता है। वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परिहारा में GNM बबिता कुमारी ANM वंदना कुमारी व मीना कुमारी थी, किन्तु वे सभी अपने यूनिफार्म में होने के बजाए रंगीन ड्रेस में थी जिसके लिए चौधरी जी ने उनको फटकार लगाई। लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार व ड्रेसर बुद्धिनाथ झा दोपहर 1:35 तक अनुपस्थित पाये गए, इनका भी वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध किया जाता है।

स्वास्थ्य उप केंद्र राटन में ANM रीना कुमारी और बेबी कुमारी उपस्थित थी और HSC बैठक कर रही थी। स्वस्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने OPD पंजी और उपस्थिति पंजी देखा जो आज तक अद्यतन था, लेकिन दवा स्टॉक पंजी अद्यतन नहीं पाया गया। जिसके लिए सम्बन्धित ANM को 7 दिनों का समय दिया गया है।