विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस पर कृष्णदेव राय को किया सम्मानित

बेगूसराय बखरी : एक कृषि प्रधान देश में किसान का दर्जा शायद भगवान तुल्य होता है. हरियाली की चादर समेटे नीले अंबर तले उन खेतों में सोने की तरह चमकतीं गेहूँ व धान की बालियाँ एक अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य का दृश्य प्रस्तुत करती हैं. उक्त बातें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मौके पर आयोजित राष्ट्रीय किसान दिवस को संबोधित करते हुए विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डा रमण कुमार झा ने कहा।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त श्री राय को बनाया स्टेट डायरेक्टर ऑफ एग्रीकल्चर डेवलपमेंट, बिहार

इस अवसर पर कृषि मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, इंटरक्राॅपिंग कृषि के जनक, इनोवेटिव किसान श्री कृष्णदेव राय को विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा कृषि के क्षेत्र में वैज्ञानिक व आधुनिक तरीके से अध्ययन के लिए स्टेट डायरेक्टर-एग्रीकल्चर डेवलपमेंट, बिहार के पद पर मनोनयन किया गया.

इस दिशा में विपरीत परिस्थतियों व कम लागत में कृषि आय को बढाकर क्षेत्र में एक अलग मुकाम पाने के लिए ट्रस्ट के चेयरमैन डाॅ0 रमण कुमार झा के द्वारा शाॅल व मिथिला पाग से सम्मानित किया गया. इस अवसर ट्रस्ट के सदस्य बिनोद शर्मा, कविराज शर्मा, अभिषेक पोद्दार, गौतम सिंह राठौर, राजन आदि मौजूद थे.