डिग्री काॅलेज बखरी की मांग को लेकर सदन में उठायेंगे मुद्दा :विधान पार्षद रजनीश कुमार

बखरी, बेगूसराय : “डिग्री काॅलेज” बखरी के जन-सामान्य की स्वाभाविक मांग है, डिग्री कालेज की कमी के कारण बखरी के युवाओं की तरुणाई शैक्षणिक रूप से पिछड़ रहे है, विद्यार्थी परिषद सहित कई संस्थाओं ने डिग्री कालेज हेतु आन्दोलन किया है और कर रहे हैं। हम यहाँ की युवा शक्ति को मध्य विद्यालय बखरी के शताब्दी समारोह के इस मंच से आश्वस्त करते हैं कि 2020 में बखरी में डिग्री कालेज खुलेगा। इसकी लड़ाई बिहार सरकार से सदन से लेकर सड़क तक हम लड़ेंगे। उपरोक्त बातें बिहार विधान मंडल में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक विधान पार्षद रजनीश कुमार ने शताब्दी समारोह के सामारोप सत्र को संबोधित करते हुए कही।

श्रीकुमार ने कहा कि बखरी विकास के सरकारी पैमाने पर जरूर पिछड़ा है, किन्तु यहाँ के श्री विश्वबन्धु पुस्तकालय, उजान बाबा स्थान, मध्य विद्यालय बखरी जैसे धरोहरों ने सामाजिक, सांस्कृतिक रूप से बखरी को आगे किया है। मौके पर विधान पार्षद द्वारा शताब्दी समारोह के विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

समारोह सत्र का संचालन स्थानीय पार्षद नीरज नवीन कर रहे थे, जबकि इस सत्र में कला संस्कृति से जुड़े शैलेश महाजन, पार्षद सिधेश आर्य, प्रवीण कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अमरनाथ केसरी, अमरनाथ पाठक, चन्द्रजीत यादव, दिलीप चौरसिया, कृष्णा पोद्दार, साहेब सिंह, कुन्दन कानु, विनोद राम, अरूण कुमार सिंह, सी ए कैलाश जालान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।