चिकित्सा पदाधिकारी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रो का निरिक्षण, अकर्मण्यता पर लगाई फटकार तो कुछ पर कार्यवाई

बखरी, बेगूसराय : सरकार का काम है जन हितेषी योजनाओं को बनाकर उन्हें लागू करना, मगर जमीनी स्तर पर उन योजनाओं का क्रियान्वयन कराना पदाधिकारी का काम होता है और क्रियान्वयन कराने के बाद उन योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है इसको भी अधिकारी समय समय पर देखते रहते हैं।

जिससे उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके। इसी सिलसिले में आज सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बखरी की स्वास्थ्य टीम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम पी चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार और पिरामल फाउंडेशन के मनीष कुमार के साथ बखरी प्रखण्ड अंतर्गत स्वास्थ्य केंद रामपुर, स्वास्थ्य केंद्र लौछे, स्वास्थ्य केंद्र राटन और आयुष्मान भारत अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, परिहारा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में रामपुर और लोछे स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाया गया, डॉ एम पी चौधरी ने बताया कि यहाँ पर कार्यरत ANM सीमा कुमारी और उषा कुमरी का उक्त तिथि का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध किया जाता है। वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परिहारा में GNM बबिता कुमारी ANM वंदना कुमारी व मीना कुमारी थी, किन्तु वे सभी अपने यूनिफार्म में होने के बजाए रंगीन ड्रेस में थी जिसके लिए चौधरी जी ने उनको फटकार लगाई। लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार व ड्रेसर बुद्धिनाथ झा दोपहर 1:35 तक अनुपस्थित पाये गए, इनका भी वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध किया जाता है।

स्वास्थ्य उप केंद्र राटन में ANM रीना कुमारी और बेबी कुमारी उपस्थित थी और HSC बैठक कर रही थी। स्वस्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने OPD पंजी और उपस्थिति पंजी देखा जो आज तक अद्यतन था, लेकिन दवा स्टॉक पंजी अद्यतन नहीं पाया गया। जिसके लिए सम्बन्धित ANM को 7 दिनों का समय दिया गया है।