Saturday, July 27, 2024
Business

शानदार मौका! BHIM App से पेट्रोल की पेमेंट करने पर मिलेगा ₹50 कैशबैक, जानें – क्या है ऑफर्स….

BHIM UPI : इस समय हमारे देश में यूपीआई पेमेंट को लेकर काफी सारी चर्चाएं हो रही है। हाल ही में RBI ने भी पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई की है जो चर्चा में चल रही है। RBI के इस फैसले के बाद यह खबर भी आ रही थी कि पेटीएम पर यूपीआई पेमेंट भी बंद होने जा रही है लेकिन ऐसा नहीं है। Paytm App से पेमेंट हो रही है और यूपीआई से भी होती रहेगी। लेकिन पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई जरूर की गई है। इसके बाद अब BHIM ऐप द्वारा अब लोगों को नए ऑफर्स दिए जा रहे है।

BHIM UPI ऐप द्वारा अब ग्राहकों को 750 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इससे लोगों को पैसा कमाने का मौका दिया जा रहा है। लेकिन यह ऑफर सीमित समय के लिए है जिसका फायदा आपको जल्द से जल्द लेना होगा। इस पर आपको सीधे 150 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। अगर वह Dining Out या ट्रैवलिंग करते हैं। खाने या ट्रैवल एक्सपेंस पर 100 रुपए तक की ट्रांजैक्शन करने पर 30 रुपए का कैशबैक मिल सकता है।

इसके अलावा रेलवे टिकट बुकिंग, रेस्टोरेंट बिल, कैब राइड का पेमेंट QR कोड से करने पर आपको ये ऑफर मिलता है। इस दौरान आपको अधिकतम 150 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। अगर आप पूरा पेमेंट करते है तो यूजर्स को सबसे ज्यादा 150 रुपये मिलेंगे। ये कदम BHIM UPI की तरफ से यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

अगर आप पेट्रोल, डीजल और CNG पेमेंट करते है तो आपको 1 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। ये सभी ऑफर्स 31 मार्च 2024 तक उपलब्ध हैं। इन ऑफर्स का आप लिमिटेड समय में ही फायदा उठा सकते है। इसके लिए आपको तुरंत पेमेंट करनी होगी और इन ऑफर्स का फायदा ले सकते है। यूज करने के लिए आपको नॉर्मल BHIM UPI ऐप में जाना होगा। यहां जाने के बाद जब आप पेमेंट करेंगे तो कैशबैक मिल जाएगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।