PAN Card : अब 18 साल की Age से पहले भी बनवा सकते हैं अपना PAN Card, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया…

Pan Card : अगर आप भारत के रहने वाले हैं तो आपके पास कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जो आपके बारे में बता सके। जैसा कि आपको पता ही है, भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) होना बेहद जरूरी है। आधार कार्ड तो हालांकि हर सरकारी योजना में काम आता है लेकिन अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम है तो आपको पैन कार्ड (Pan Card) की जरूरत पड़ती है।

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो समय रहते इसे बनवा लेना चाहिए। लेकिन अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो इसके नियम थोड़े अलग हो जाते हैं।18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए अलग पैन कार्ड बनता है। आईए जानते हैं इसके बारे में….

18 साल से कम के भी बनते है पैन कार्ड?

पैन कार्ड, बैंक संबंधी और टैक्स संबंधी और लगभग सभी कामों के लिए बेहद जरूरी होता है। इसलिए लोग इसे बिना देरी किए ही बनवा लेते हैं। यह आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है लेकिन अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो इसके नियम थोड़े बदल जाते हैं। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो पैन कार्ड (Pan Card) की प्रक्रिया में आपके माता-पिता या अभिभावक का होना जरूरी है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह करें आवेदन

अगर आपको पैन कार्ड (Pan Card) बनवाना है तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://nsdl.co.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको जिस कैटेगरी के पैन कार्ड के लिए आवेदन करना है उसका चुनाव करना होगा। अब आपको मांगी गई पूरी जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही 18 साल से कम के जिस नाबालिक के लिए अप्लाई किया जा रहा है। उसकी उम्र का प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता या अभिभावक के दस्तावेज जिनमें फोटो, पहचान पत्र और पता प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।

इसके लिए अभिभावक या माता-पिता के हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे। इसके लिए आपको 107 रुपए फीस देनी होगी। यह आवेदन फीस ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए दे सकते हैं। इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने का 15 दिन बाद आपका पैन कार्ड (Pan Card) आपके घर के एड्रेस पर आ जाएगा।