एसकमाल विधायक ललन यादव पहुंचे जनता के बीच जलजमाव की समस्या को दूर करने को शुरू करवाई गड्ढे की उड़ाही

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित सैदन चक में गुरुवार को चल रहे गड्ढे उड़ाही की कार्य स्थानीय विधायक राजद के सतानंद संभुध उर्फ ललन यादव की निगरानी में शुरू किया गया । बता दें कि सैदन चक में जलजमाव की समस्या के निदान हेतु उक्त गड्ढे की उड़ाही के कार्य को प्रारंभ किया गया है।

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्राकृत योजना का चयन आज से लगभग 4 माह पूर्व ही किया गया था। वर्ष 2020 एवं 21 की योजना जल जीवन हरियाली के अंतर्गत 23 लाख 17 हजार की लागत से उक्त गड्ढे की उड़ाही का कार्य प्रारंभ किया गया। गड्ढे की औराही के कार्य का निरीक्षण हेतु साहेबपुर कमाल विधानसभा से राजद के विधायक शतानंद समबुद्ध उर्फ ललन यादव ने पहुंचकर स्थल पर अपनी मौजूदगी में गड्ढे की उड़ाही का कार्य को प्रारंभ करवाया गया है।

गड्ढे की उड़ाही का कार्य शुरू होते ही उक्त क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर पाई जा रही है। बहुत दिनों से सड़क पर जलजमाव की समस्या का कष्ट लगातार लोग झेल रहे थे। औराही हो जाने से सैदन चक के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर उप मुख्य पार्षद मोहम्मद जावेद अख्तर, कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर इकबाल नगर पंचायत बलिया, वार्ड नंबर 4 की वार्ड पार्षद हदीसा खातून, वार्ड पार्षद नीरज सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद आफाक, नगर कर्मी टैक्स दरोगा मनोज सिंह, जे ई नीतीश कुमार ,अमित कुमार, सफाई जमादार शशी कुमार, वार्ड निरीक्षक रणधीर कुमार, मोहम्मद सोहेल, अमीन संजीव कुमार आदि लोग मौजूद थे।