क्या आप जानते है सील लगे Gas Cylinder से भी लग सकता है आपको चूना, यहां जान लीजिए..

Gas Cylinder : आज के समय में देश भर के लगभग सभी घरों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होने लगा है और इससे लोग खाना पकाते हैं। गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) आने से लोगों का काफी समय बच गया है और उनके काम भी जल्दी खत्म हो जाता है। उन्हें चूल्हे की धुआं से होने वाले नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता है। हाल ही में चुनाव शुरू होने से पहले सिलेंडर के दाम में कमी भी की गई है।

आजकल शहरों में घर पर ही गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के डिलीवरी की जा रही है। कई सारे लोगों को गैस एजेंसी जाने का समय नहीं मिलता है और ऐसे में डिलीवरी एजेंट उनके घर पर ही सिलेंडर डिलीवर करते हैं। लेकिन कई बार अनजाने में या गलती सेसिलेंडर लीक हो जाने पर बड़ा नुकसान भी हो जाता है। ऐसे में आपको सिलेंडर डिलीवरी लेते समय कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना चाहिए।

जब भी आपके घर पर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की डिलीवरी होती है तो आप उसकी सील देखकर संतुष्ट हो जाते हैं और डिलीवरी ले लेते हैं। लेकिन गैस एजेंसी (Gas Agency) के हॉकर एक ट्रिक का इस्तेमाल करते है और गैस निकाल लेते है जिससे आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। आपको सील तो सही दिखेगी लेकिन इसमें गैस कम मिलेगी।

वे लोग गैस निकालने के लिए सील के नीचे से ही उसकी रस्सी खींच लेते है और बाद में ऊपर से सील दबाकर वैसे ही बंद कर देते है। इस तरह गैस भी निकल जाती है और आपकी सील भी लगी हुई रहती है।

इसलिए अगर आप गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) ले रहे हैं तो उसका वजन जरूर करवा लें और इसके लिए आपको कोई भी मशीन लाने की जरूरत नहीं है। नियम के अनुसार हॉकर के पास में वजन करने की मशीन होनी चाहिए।

जितना नेट वजन सिलेंडर पर लिखा हुआ है उतना ही वजन अगर आपको तराजू में नहीं दिखता है तो आप इसे वापस कर सकते है। इसके बदले में आप गैस एजेंसी से दूसरा सिलेंडर ले सकते है और इसकी शिकायत भी कर सकते है।