PM Surya Ghar : अब हर महीने 300 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली? सीधे अकाउंट में आएगा सब्सिडी का पैसा, जानें-

PM Surya Ghar Yojana : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को मुक्त बिजली देने के लिए पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना के तहत आम जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। इस योजना के साथ ही आपको सब्सिडी भी दी जा रही है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तो को पूरी करना जरूरी है। आइये जानते है विस्तार से….

पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा इस योजना के बारे में घोषणा करते हुए कहा गया था कि पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे और लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली भी दी जाएगी। इसी योजना के तहत लोगों को सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी। लोगों के ऊपर बिजली बिल के बोझ को बढ़ाते हुए देखकर सरकार ने ये घोषणा की है।

मिलेगी इतनी सब्सिडी

आपको इस योजना के तहत अगर 2kW का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाना है तो वेबसाइट पर मौजूद कैलकुलेटर के हिसाब से 47,000 रुपये की लागत आएगी। जिसमें से सरकार 18,000 रुपए की सब्सिडी देगी। इस तरह आपके घर की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए केवल 29,000 रुपये देने होंगे।

क्या कहते है नियम

नियम के अनुसार घर की छत 130 स्क्वायर फीट की होनी चाहिए। इस सोलर पैनल से हर रोज 4.32 kWh बिजली बनेगी जो सालाना 1576 kWh हो जाती है।इस तरह लोगों को हर रोज 12.96 रुपये तो सालाना 4730 रुपये की बचत होगी। लेकिन अगर आपकी छत 700 स्क्वायर फीट की है तो आपको 3kW का सोलर पैनल लगवाना होगा जिसकी लागत 80,000 रुपए होगी। इसमें सरकार 36,000 रुपये सब्सिडी देगी और बाकी 44,000 रुपये आपको देने होंगे। अगर आप इससे ज्यादा क्षमता का सोलर पैनल लगवाते है तो सब्सिडी की राशि 78,000 रुपये तक बढ़ जाएगी।

करना होगा ये काम

  • इस योजना का लाभ केवल भारतीय निवासी को मिलेगा।
  • इस योजना के लिए गरीब और मध्यवर्ग के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
  • नेट मीटर इंस्‍टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी, जिसका मतलब होगा कि अब आप इस योजना के तहत आवेदन कर चुके है।
  • इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का चुनाव करना होगा और बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • अब अपना कंजूमर नंबर और मोबाइल नंबर डालकर पेज पर लॉगिन करना होगा। अब आपको आवेदन फार्म में जरूरी जानकारी पर करें इसके लिए अप्लाई करना होगा।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे।
  • सोलर पैनल का इंस्टालेशन होने के बाद आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।