खाताधारक की मौत के बाद बैंक में जमा पैसा किसे मिलेगा? यहां जान लीजिए क्या है नियम…

Share

Death Claim Settlement : देखा जाए तो मौजूदा समय में देश के हर नागरिक के पास अपना खुद का बैंक खाता है. क्योंकि बिना बैंक खाता के लेन-देन मुमकिन नहीं है. यहां तक की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी बैंक खाता की जरूरत पड़ती है. क्या हो जब खाताधारक की अचानक किसी वजह से मौत हो जाती है. तो बैंक में जमा उस पैसे का क्या होगा? क्या बैंक उसे पैसे को वापस नहीं करेगी?

हालांकि, कई बार लोग खाता खुलवाते समय अपनी फैमिली में से किसी न किसी को नॉमिनी बना देते है. जिससे कि खाताधारक की मौत के बाद सारा पैसा नॉमिनी निकाल सकते हैं. लेकिन कई लोग बिना नॉमिनी के भी बैंक खाता खुलवा लेते हैं, जिससे आगे चलकर उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है. मतलब खाताधारक की मौत के बाद पैसे निकालने में भारी दिक्कत होती है?

बिना नॉमिनी वाले खाताधारक के पैसे का हकदार कौन?

अगर, किसी बैंक खाताधारक का कोई भी नॉमिनी नहीं है, तो उसके परिवार के लिए उसके बैंक खाता पर हक जमाना बड़ा मुश्किल होता है. इस परिस्थिति में उसके सारे पैसों पर उसके कानूनी उत्तराधिकारी का हक हो जाता है. अगर सिंगल बैंक खाताधारक है और कोई नॉमिनी नहीं है तो सारा पैसा खाताधारक के माता-पिता को सौंपा जाता है. अगर खाताधारक शादी-शुदा है तो इस परिस्थिति में बैंक में जमा राशि पर सारा हक उसकी पत्नी का होगा…

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019