Ladli Behna Yojna 11th Installment : इस तारीख को मिलेगी लाडली बहनों को राशि, यहां देखें- पूरी जानकारी….

Ladli Behna Yojna 11th Installment : आपको बता दे दोस्तों की लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि यह योजना मध्य प्रदेश की है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत की थी। अब इस योजना को मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आगे बढ़ा रहे हैं।

10 अप्रैल को मिलेगी 11वीं किस्त

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को दसवीं किस्त की राशि 10 मार्च को मिली थी। लेकिन मोहन यादव जी ने इस किस्त को 1 मार्च को ही लाडली बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। अब खबर यह आ रही है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहना योजना की 11वीं की किस्त भी जल्द ही लाडली बहनों को ट्रांसफर करेंगे।

लाडली बहन योजना की बात करें तो यह मध्य प्रदेश की एक बहुत ही जानी-मानी योजना है। इस योजना का लाभ महिलाओं को दिया जाता है, ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत बने और अपने छोटे-मोटे खर्चों को स्वयं उठा सकें।

11 किस्त के जरिए 1000 रुपए नहीं बल्कि 1250 रुपए मिलेंगे लाडली बहनों को

आपको बता दे की लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त मोहन यादव जी के द्वारा 10 अप्रैल को लाडली बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की तरफ से यह अब तक का सबसे बड़ा ऐलान है लाडली बहनों के लिए। बता दे की लाडली बहना योजना की हर किस्त लाडली बहनों के अकाउंट में 10 तारीख को ही आती है। इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा 11वीं किस्त भी 10 अप्रैल को ही लाडली बहनों के अकाउंट में भेजी जाएगी।

लाडली बहनों के अकाउंट में 11वीं किस्त भेजने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी एक सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्य प्रदेश की 1.2 करोड़ पात्र लाडली बहनों के अकाउंट में 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे।

3000 रूपए तक बढ़ाई जाएगी रकम

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने यह भी ऐलान किया है की लाडली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। मोहन यादव जी की तरफ से यह ऐलान किया गया की लाडली बहना योजना की राशि हर बार 250 रुपए बढ़ाई जाएगी और यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपए तक ले जाई जाएगी। आपको बता दे कि पहले यह योजना ₹1000 से शुरू हुई थी। फिर इसमें 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई और इसके बाद अब इस योजना के अंतर्गत अब महिलाओं को 1250 रुपए मिलते हैं।

अगली बार फिर इस राशि में 250 रुपए और बढाई जाएगी। इसके बाद लाडली बहनों को 1500 रुपए मिलेंगे। फिर अगली बार इसमें ₹250 अतिरिक्त बढ़ाए जाएंगे और इसके बाद 1750 रुपए लाडली बहनों को दी जाएगी। ऐसे ही करके इस राशि को 3000 रूपए तक ले जाया जाएगा।

ऐसे पता कर सकते हैं 11वीं किस्त का स्टेटस

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया 10 अप्रैल 2024 को मोहन यादव जी के द्वारा मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 11वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी। जैसे ही 11वीं किस्त लाडली बहनों को प्राप्त होगी उनके मोबाइल पर एक SMS आ जाएगा। इससे उन्हें पैसे प्राप्त होने की जानकारी मिलेगी। आपको बता दे कि आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी 11वीं किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पता करने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। जैसे की-

  1. लाडली बहन योजना की 11वीं किस्त का स्टेटस जजचने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. फिर आवेदन एवं भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपको यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी डालना होगा।
  4. डिटेल फील करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जो आपको वहां पर डालना होगा।
  5. ओटीपी डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म पोर्टल पर खुल जाएगा।
  6. फिर आप यहां अपनी 11वीं किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।