Friday, July 26, 2024
Business

LPG Cylinder : होली से पहले उपभोक्ताओं को Free में मिलेगा LPG सिलेंडर, जानिए- किसे मिलेगा लाभ?

LPG Cylinder : होली त्योहार पर उत्तर प्रदेश के निवासी के लिए सरकार एक बड़ी खुशखबरी देने वाली है। यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप मुफ्त गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। दरअसल, इसके लिए ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को अपना बैंक खाता और आधार कार्ड से लिंक करना होगा। जिसके बाद ही वह इस योजना का लाभ ले पाएंगे।

पिछले साल हुआ था योजना का ऐलान

पिछले साल नवंबर महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुक्त रसोई गैस सिलेंडर वितरण अभियान प्रारंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत साल में दो बार दिवाली और होली के मौके पर लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का उद्देश्य है। इस कड़ी में नवंबर महीने में दिवाली के मौके पर लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर दिए गए थे। वहीं, अब होली आने वाली है होली पर भी लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर मिलने वाला है। इसके लिए राज्य सरकार 2312 करोड रुपए खर्च करेगी।

क्या है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में उज्ज्वला योजना प्रारंभ की थी। इस योजना के तहत अब तक 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री LPG कनेक्शन दिये जा चुके है। साथ ही इस योजना में सरकार 300 रुपए की प्रति सिलेंडर सब्सिडी भी देती है। पहले यह सब्सिडी केवल 200 रुपए की थी। जिसे पिछले साल बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया। गोरतलब है कि यह सब्सिडी लाभार्थी को एक साल में 12 एलपीजी सिलेंडर के लिए मिलती है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक 3 वर्षों में लगभग 75 लाख एलपीजी कनेक्शन के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ के लगभग हो जाएगी। दिल्ली में सामान्य ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलेंडर इस समय 903 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। क्योंकि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सरकार ने पिछले साल 200 रुपए की कटौती की थी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।