अगर Bank Loan देने से मना कर दें तो आपको क्या करना चाहिए? यहाँ जानिए-

Bank Loan : आज के समय में हर कोई छोटा बड़ा काम करने के लिए बैंक से लोन ही लेता है। लेकिन कई बार बैंक आपका लोन के आवेदन को अस्वीकार या रिजेक्ट भी कर देता है। इसलिए आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जान लेना चाहिए कि बैंक आपको लोन देने के लिए मना क्यों कर देता है?

अक्सर आपके द्वारा की गई छोटी-छोटी गलतियों के कारणऐसा होता है। कई बार आपका एड्रेस वेरीफिकेशन अधूरा होने के कारण भी आपका लोन आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है । आइये जानते है बैंक द्वारा लोन रिजेक्ट करने के क्या कारण हो सकते है?

क्रेडिट रेटिंग

खराब क्रेडिट रेटिंग के कारण भी आपका लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है। बैंक यह जानना चाहता है कि आप लोन लेने के बाद उसे वापस कर सकते हैं या नहीं। इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होना चाहिए।

या फिर 750 से ऊपर होना जरूरी है। इसके अलावा कंपनियों की भी क्रेडिट रैंकिंग होती है जिसेकंपनी क्रेडिट रिकॉर्ड कहा जाता है। ये 1 से 10 के बीच स्कोर की जाती है। जिस कंपनी का स्कोर 1 नंबर होता है वह अच्छी मानी जाती है।

आपको क्या करना चाहिए

अगर बैंक क्रेडिट रैंकिंग को देखकर लोन देने से मना करते हैं तो आपको क्रेडिट रैंकिंग एजेंसी से रिपोर्ट लेनी चाहिए। इसके आपको अच्छे से जांच करनी चाहिए हो सकता है क्रेडिट रेटिंग गलत हो। आपको कोई गड़बड़ी दिखे तो क्रॉस चेक करें और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी से ठीक करने के लिए कहें।

दूसरे बैंक का रुख करें

सबसे पहले लोन के लिए अपने बैंक की ब्रांच में ही आवेदन करें। अगर आपका बैंक लोन देने से मना कर देता है तो आप दूसरे किसी बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण बैंक और क्षेत्रीय सहकारी बैंक कम सख्त शर्त रखते हैं। इनमें लोन जल्दी मिलने की संभावना ज्यादा होती है।

डाउन पेमेंट

अगर आपने होम लोन या कर लोन जैसी चीज के लिए आवेदन किया है तो आप डाउन पेमेंट की रकम बढ़ा भी सकते हैं। इससे आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है और EMI कम हो जाती है।

पुराना लोन

अगर आपका कोई पुराना लोन चल रहा है तो उसकी राशि ज्यादा होने के कारण भी आपको नया लोन नहीं मिल पाता है। डेट टू इनकम का रेशियो बैंक करीब 35 फीसदी चाहते हैं और 40 फीसदी से ज्यादा डीटीआई रिस्क की श्रेणी में आता है।

DTI का आंकलन करते समय आपके पुराने लोन और क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को शामिल किया जाता है। कर्ज-आमदनी के अनुपात की वजह से लोन आवेदन रद्दा हुआ है तो पहले पुराना लोन क्लियर कर लेना चाहिए।