ये है देश की सस्ती Electric Bicycle- सिंगल चार्ज में चलेगी 105Km, कीमत बस इतनी है….

Top 7 Electric Bicycle : अगर आप अपने लिए साइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, जो कम खर्चे में आपके हेल्थ से लेकर पर्यावरण के लिए बेहतर साबित हो तो उसके लिए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक बढ़िया ऑप्शन है जो तेजी से मार्केट में अपने पैर को पास आ रहा है.

ऐसे में कई साइकिल निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपने कदम को फैल चुकी हैं और अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) को मार्केट में पेश कर चुके हैं तो आईए देखते हैं जो कम कीमत में बेहतर रेंज ऑफर करती हैं.

Moto Volt Kivo 24

इलेक्ट्रिक साइकिल की मार्केट में सबसे कम कीमत में तगड़ा रेंज वाली यह साइकिल 29,774 रुपए की कीमत के साथ शुरू होती है और इसे आप 42,159 रुपए कीमत में खरीद सकते हैं. यह मार्केट में 15 वेरिएंट के साथ आता है जो 576wh लिथियम आयन बैट्री पैक से लैस है. इसके अलावा इसमें एलसीडी हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और एक बार के फुल चार्ज में इसे आप आसानी से 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

Moto Volt Hum

इलेक्ट्रिक साइकिल की मार्केट में सबसे कम कीमत में तगड़ा रेंज वाली यह साइकिल 31,049 रुपए की कीमत के साथ शुरू होती है और इसे आप 43,434 रुपए कीमत में खरीद सकते हैं. यह मार्केट में 15 वेरिएंट के साथ आता है जो 0.476wh लिथियम आयन बैट्री पैक से लैस है. इसके अलावा इसमें एलसीडी हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और एक बार के फुल चार्ज में इसे आप आसानी से 105 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

Polarity Smart Executive

इस इलेक्ट्रिक साइकिल की मार्केट में सबसे कम कीमत में तगड़ा रेंज वाली यह साइकिल 38,000 रुपए की कीमत के साथ शुरू होती है और इसे आप 1.05 लाख रुपए कीमत में खरीद सकते हैं. यह मार्केट में 3 वेरिएंट के साथ आता है जो 80V, 5A लिथियम आयन बैट्री पैक से लैस है. इसके अलावा इसमें 2500W एलसीडी हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और एक बार के फुल चार्ज में इसे आप आसानी से 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं इसे चार्ज होने में 4 घंटे का समय लग जाता है.

Hero Lectro Winn-X

Hero की ये Hero Lectro Winn-X इलेक्ट्रिक साइकिल की मार्केट में सबसे कम कीमत में तगड़ा रेंज वाली यह साइकिल 44,419 रुपए की कीमत के साथ शुरू होती है और यह मार्केट में 1 वेरिएंट के साथ आता है जो 36V, 14.5Ah लिथियम आयन बैट्री पैक से लैस है. इसके अलावा इसमें 250W एलसीडी हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और एक बार के फुल चार्ज में इसे आप आसानी से 70 से 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं इसे चार्ज होने में 7 घंटे का समय लग जाता है.

Nexzu Roadlark

Nexzu की ये Nexzu Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल की मार्केट में सबसे कम कीमत में तगड़ा रेंज वाली यह साइकिल 45,999 रुपए की कीमत के साथ शुरू होती है और 47,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. यह मार्केट में 36V, 5.2Ah लिथियम आयन बैट्री पैक से लैस है. इसके अलावा इसमें 250W एलसीडी हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और एक बार के फुल चार्ज में इसे आप आसानी से 80 से 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं इसे चार्ज होने में 5 घंटे का समय लग जाता है.

Nexzu Bazinga

अलग नाम भी Nexzu की Bazinga का है ये इलेक्ट्रिक साइकिल की मार्केट में सबसे कम कीमत में तगड़ा रेंज वाली यह साइकिल 46,999 रुपए की कीमत के साथ शुरू होती है और 48,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. यह मार्केट में 5.2Ah बैटरी पैक से लैस है. इसके अलावा इसमें 250W एलसीडी हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और एक बार के फुल चार्ज में इसे आप आसानी से 80 से 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं इसे चार्ज होने में 5 घंटे का समय लग जाता है. इसके अलावा इसमें आपको 1 साल 6 महीने की वारंटी भी मिल जाती है.