राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर भड़के गिरिराज कहा…

कहा- इससे देश का मजाक उड़ा- उधार में मिले नाम कोई गांधी नहीं बनता…

बिहार : गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के विवादित बयान “रपे इन इंडिया” को देश पर घिनौना मज़ाकिया बयान बताते हुए उनपर आरोप लगाया है और कहा है कि उन्होंने इस बयान से देश की खिल्ली उड़ाई है । उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में प्रधान मंत्री ज्यादा से ज्यादा अंतराष्ट्रीय लोगो को आकर्षित कर रहे है,ताकि वह भारत मे निवेश करें जिससे विकास में तेज़ी आये पर अगर राहुल गांधी ऐसे बयान देंगे तो निवेश तो क्या लोग भारत को एक अलग छवि से देखेंगे।

राहुल गांधी की माँ पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जब चंद्रगुप्त मौर्य यूनानी सेनापति  सेल्युकस की बेटी से शादी करी थी तो चाणक्य की यह सलाह थी कि विदेशियों से जन्मी संतान सिंहासन पर ना ही बैठे तो बेहतर रहेगा। हमें इन बातों को ज़रा याद करना होगा। गिरिराज सिंह का यह भी कहना है कि पहले भी वह बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक पे जो भी प्रतिक्रिया राहुल की रही वह पाकिस्तान से मेल खाती नज़र आई थी।

उन्होंने ने नेहरू परिवार को यह भी चेताया कि वह इस तरीके से देश का दोहन ना करें, और उनको प्रशंसा करनी चाहिए कि सावरकर जैसे दिग्गज नेताओं ने किस तरीके से अपना जीवन सेलुलर जेल में बिता दिया। आपको बता दे कि वी. डी सावरकर आर एस एस की नींव रखने वाले पहले शख्स थे, जो अखंड भारत का निर्माण करने की कोशिश में थे। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि गांधी परिवार को सत्ता का लालच अब खत्म कर देना चाहिए।

गिरिराज सिंह ने इस शनिवार को जैसे ही यह बयान दिया वैसे ही तीखी टिप्पड़ियां फिर से शुरू हो गयी। बयान में उन्होंने कहा कि ” उधार का नाम लेने से कोई देश भक्त नही हो जाता है। देशभक्त बनने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए” इसके बाद उन्होंने वीर सावरकर की सराहना करी जिसमे उन्होंने कहा कि वह एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने यह सब अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है, उन्होंने ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर भी पोस्ट करी जिसपर लिखा कि कौन है ये लोग? क्या यह आम नागरिक है ?

आपको बता दे कि राहुल गांधी ने अपने पलटवार में कहा कि बी.जे.पी के लोग उनको माफी मांगने के लिए कह रहे थे, पर वह याद दिलादें की उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है , और वह माफी नही मांगेंगे, उन्होंने प्रधान मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह जो एयरपोर्ट बनने जा रहे है , उसमे 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये कहाँ से आये ? क्योंकि इन रुपयों से काफी लोगो का कर्जा चुकाया जा सकता है।