itel भारत में लॉन्च करेगी 3 नए Power सीरीज स्मार्टफोन! जानें- क्या होगी कीमत….

itel Power: itel के नए हैंडसेट का इंतज़ार कर रहें ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसी बीच खबर आई है कि कंपनी फरवरी में आईटेल पावर सीरीज के तीन मॉडल को पेश करेगी। जिसकी डिटेल हम आज आपको विस्तार से देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel का Power सीरीज अपने 3 नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। वहीं, खबरों की मानें तो यह भी कहा जा रहा है कि इसका लॉन्च इवेंट इसी महीने में आयोजित होगा। हालांकि, लांच डेट को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस अपकमिंग सीरीज का पहला मॉडल Android 14 Go एडिशन पर वर्क करेगा। बता दें कि यह अब तक का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Android Go एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.

नॉर्मली यह एंट्री लेवल फोन के लिए होते हैं. जिससे एक बात कन्फर्म है कि इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको अपनी पॉकेट और भी ढीली करनी पड़ेगी। इसके अलावा itel Power स्मार्टफोन में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

पावर सीरीज के तीसरा मॉडल भारत की पहली मेमोरी फीचर के साथ एंट्री लेगा। जिनमें से एक स्मार्टफोन की मार्केटिंग इमेज सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई है। इस पिक्चर से इसके डिजाइन के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है, जिसके बैक पैनल में एक ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट कैमरे के लिए एक पंच होल कटआउट दिया गया है।