Saturday, July 27, 2024
Business

आखिर क्‍या है ‘लखपति दीदी योजना’? जिससे 1 करोड़ महिलाओं ने कमाए लाखों रुपये….

Lakhpati Didi Yojana : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को केंद्र का आखिरी बजट पेश किया है. बजट पेश करते दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर कई खास घोषणाएं भी की है, जिसमें उन्होंने लखपति दीदी योजना का भी जिक्र किया है.

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हम देश की 3 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखते हैं. जिसमें सबसे पहले 2 लाख महिलाओं पर काम किया जाएगा. तो आईए जानते हैं क्या है यह लखपति दीदी योजना और कैसे मिलेगा इसका फायदा ?

क्या है इसका फायदा ?

दरअसल, सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भारत सरकार द्वारा पहली बार में ₹100,000 से अधिक की राशि बिना ब्याज के दी जाती है जो उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूती देने के लिए दिया जाता है. सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को जोड़कर उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूती देने का काम कर रही है ताकि महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके और अपने जीवन को बेहतर बना सके.

मिलेंगे ये लाभ

लखपति दीदी योजना के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है. हालांकि, अभी के समय में देश की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को आर्थिक मजबूती और उन्हें शिक्षित, बिना ब्याज के लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।