Balika Samridhi Yojana : बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक मिलेगी आर्थिक मदद, ऐसे उठाएं फायदा….

Balika Samridhi Yojana : इन दिनों आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार ने बेटियों की पढ़ाई को लेकर कई सारी नई-नई योजनाएं शुरू कर रखी है। जैसे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बालिका समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सीबीएसई उड़ान योजना, मुख्यमंत्री लाडली योजना आदि।

यहां तक कि मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना तक शुरू कर दी गई है। भारत सरकार द्वारा यह सभी योजना चलाने का यह अर्थ है कि बेटियां पढ़ लिखकर एक अच्छी और समृद्ध जिंदगी जी सके। इसलिए लिए हम आपको कुछ योजनाओं के बारे में बताते हैं और उनके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं उनकी जानकारी देते हैं।

क्या है बालिका समृद्धि योजना

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि बालिका समृद्धि योजना को भारत सरकार ने 1993 में शुरू किया था। इस योजना का लाभ उसी परिवार की बेटियां उठा सकती है, जो गरीबी रेखा से नीचे होती थी। इस योजना की मदद से लड़कियां आसानी से पढ़ाई कर पाती थी। इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसके पूरी पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा चलाया जाता था।

इस योजना में मिलने वाला लाभ

बालिका समृद्धि योजना के तहत जब एक महिला बेटी को जन्म देती है, तब उन्हें सरकार की तरफ से ₹500 की आर्थिक मदद की जाती है। इसी के साथ बेटियों को पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा के लिए हर लड़की को प्रतिवर्ष ₹300 फीस दी जाती थी। उसी के साथ आगे की कक्षा के लिए सरकार द्वारा ₹600 से लेकर ₹700 तक या फिर ₹800 से लेकर 1000 रुपए तक की मदद की जाती है।

कैसे कर सकते हैं आवेदन

अगर आप भी बालिका समृद्धि योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप आवेदन के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ऑफलाइन के लिए आप किसी भी आंगनबाड़ी या फिर स्वास्थ्य सेवा केंद्र में जाकर फॉर्म ले सकते हैं। अगर आप शहर में रहते है तो शहरी लोगों के लिए और ग्रामीण लोगों के लिए फॉर्म अलग-अलग दिए जाते हैं। अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं तो आप अपने नजदीकी हेल्थ फंक्शनरी में जाकर फॉर्म ले सकते हैं।

इस योजना का कौन-कौन लाभ उठा सकता है

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भारतीय होना जरूरी है। इसी के साथ जो कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे हैं, उनकी ही बेटी इस लाभ का फायदा उठा सकती है। इस योजना का लाभ 15 अगस्त 1997 या फिर उसके बाद जन्म लेने वाली लड़कियों को ही दिया जा सकता है। इसी के साथ खास बात यह है कि एक परिवार की दो लड़कियां ही इस योजना का हिस्सा बन सकती है।

किन डॉक्यूमेंट की होती है जरूर

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की डिटेल
  • पासपोर्ट साइज फोटो