ABHA Card : आखिर क्या है आभा कार्ड, कैसे मिलता है इसका लाभ? यहाँ से करें अप्लाई…

ABHA Card : हमारे देश भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश के नागरिकों को लाभ देने के लिए अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत की गई है। इन योजनाओं का फायदा देश के हर नागरिक को दिया जा रहा है। जैसे कि स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी हुई आयुष्मान योजना का लोग काफी फायदा ले रहे हैं।

इसी तरह देश में आभा कार्ड नाम की भी एक योजना चलाई जा रही है जो इस समय काफी ज्यादा चर्चा में है। लेकिन आभा कार्ड कैसे मिलेगा और इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते है? लोगों के मन में ये सवाल काफी ज्यादा आ रहे है। आइये आपको बताते है कि आखिर आभा कार्ड किन लोगों को मिलेगा और इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते है?

अगर हम आभा कार्ड के पूरे नाम की बात करें तो इसकी फुल फॉर्म आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट होती है और इस कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया गया है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि आभा एक हेल्थ कार्ड की तरह काम में आता है।

आपको बता दें कि आभा कार्ड में 14 अंकों का एक नंबर होता है। एक तरह से बाकी पहचान पत्रों के कार्ड के तरह ही काम करता है। इसका मतलब है कि आप इस कार्ड के नंबर द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभ और सुविधाएं ले सकते है।

आभा कार्ड के जरिये आप अपने स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एक ही जगह से ले सकते हैं। इसके अलावा अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड को भी एक ही जगह व्यवस्थित करके रख सकते हैं। इस कार्ड के द्वारा आपको अस्पतालों और डॉक्टरों की जानकारी भी मिल जाती है।

अगर आपको भी यह कार्ड बनवाना है तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ndhm.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको आभा नंबर बनाए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप आधार कार्ड नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर से आभा कार्ड हासिल करने का विकल्प मिलेगा।

अगर आप आभा कार्ड आधार कार्ड के जरिये हासिल करते है तो आपको तुरंत ही आपका आभा कार्ड नंबर अलॉट हो जायेगा। लेकिन अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये आभा कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपको नजदीकी आभा केंद्र जाकर ये नंबर लेना होगा।