ईरान में भारत से कितना सस्ता है पेट्रोल, कीमत पानी के बराबर, चीन खूब करता है खरीददारी!

Petrol Price : देखा जाए तो इस समय भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। लेकिन आने वाले समय चुनाव के कारण इनकी कीमत में कमी देखने को मिल सकती हैं। लेकिन आज हम बाद ईरान के करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि वहां पर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत क्या है?

ईरान दुनिया का एक ऐसा देश है जो अन्य देशों को कच्चा तेल निर्यात करता है। इससे दुनिया के कई सारे देश क्रूड ऑयल का आयात करते है और अपने देश की जनता को इसे बेचते है।

लेकिन अमेरिका के प्रतिबंध लगा देने के बाद ईरान केवल चीन को ही क्रूड ऑयल का निर्यात कर रहा है। अगर हम कच्चे तेल के भंडार के बारे में बात करें तो इस मामले में ईरान विश्व में चौथे नंबर पर आता है। इस तरह आप समझ ही सकते है कि ईरान के पास क्रूड ऑयल का कितना बड़ा खजाना है।

अगर हम ईरान में इस समय पेट्रोल की कीमत की बात करे तो वहाँ पर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 0.053 अमेरिकी डॉलर है। इस तरह अगर पेट्रोल की इस कीमत को भारतीय रुपये में देखा जाये तो ईरान में पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से केवल 4.41 रुपये के आसपास है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के प्रतिबंध लगा देने से पहले ईरान एशियाई देशों को भरपूर मात्रा में कच्चे तेल का निर्यात करता था।

ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंध से पहले वह भारत का सबसे बड़ा तीसरा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता था। जबकि भारत को पहले नंबर पर सऊदी अरब और दूसरे नंबर पर इराक कच्चे तेल का निर्यात करते है। इसके अलावा आपको बता दें कि भारत दुनिया में कच्चे तेल का आयात करने वाला विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश है। लेकिन भारत में अब पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता देखने को मिल रही है। जबकि अनुमान है कि ये कीमत चुनावों के कारण कम हो सकती है।